इंदौर के सत्व टाइनी एक्सप्लोरर्स प्रेप स्कूल में पेरेंट्स और बच्चों से आर्ट अटैक टीवी शो के कलाकार गौरव जुयाल के वर्कशॉप में रूबरू होगें।
.
स्कूल संचालक अथर्व शर्मा ने बताया कि दिन को दो हिस्सों में होने वाली पहली वर्कशॉप पैरेंट्स के लिए (सुबह 11 से दोपहर 01 बजे तक) होगी, जिसमें उन्हें अपने बच्चे के कलात्मक विकास के लिए टूल्स और टेक्निक्स से परिचय कराया जायेगा।
गौरव जुयाल पेरेंट्स को घर पर सीखने के लिए एक क्रिएटिव माहौल देने और अपने बच्चों के साथ कला की रोमांचक दुनिया में नेविगेट करने के लिए गाइड करेंगे। गौरव जुयाल के साथ दूसरी इंटरैक्टिव वर्कशॉप दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच होगी, जिसमें 6 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों को उनकी क्रिएटिविटी पहचानने का मौका मिलेगा। गौरव जुयाल के गाईड़ेंस में, बच्चे अलग – अलग आर्ट फॉर्म्स और टेक्निक्स के साथ प्रयोग प्रयोग कर सकेंगे।
बता दें कि गौरव जुयाल डिज़्नी चैनल के आर्ट अटैक टीवी शो के प्रसिद्ध होस्ट रहे हैं, वे भारत के सर्वश्रेष्ठ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन जैसे संस्थानों के सलाहकार भी हैं और वर्तमान में लर्निंग एक्सपीरियंस डिज़ाइनर के रूप में देश विदेश में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।