इंडिया की टॉप लेडी डॉन: किसी का हुस्न कातिल तो किसी का मिजाज, हीरोइन सी अदाएं पर नीयत खूंखार
राजस्थान में तहलका मचाने वाली वाली लेडी गैंगस्टर को सुधा कंवर को इटली से गिरफ्तार किया गया है. पहले पति से तलाक के बाद सुधा ने गैंगस्टर अमरजीत विश्नोई से शादी रचाई थी. उसके बाद अपराध की दुनिया में शामिल हुई. गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन जेल से जमानत मिलने के बाद विदेश फरार हो गई थी. हालांकि, इटली के शहर सिसली में स्थानिय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया. अपराध की दुनिया में राज करने वाली सुधा अकेली गैंगस्टर नहीं है, उसके अलावा भी देश में कई खूंखार गैंगस्टर हुईं, चलिए जानते हैं उनके बारे में-
01
सुधा कंवर राजस्थान की रहने वाली है. पहले पति से तलाक के बाद गैंगस्टर अमरजीत विश्नोई से उसकी शादी हुई थी. इसके बाद उसने अपराध की दुनिया में कदम रखी. 2022 में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के जुर्म में जेल गई, जमानत के बाद टूरिस्ट वीजा पर शारजाह के रास्ते इटली फरार हो गई थी.
02
फूलन देवी- फूलन देवी का नाम चंबल की घाटी में डाकुओं की रानी के रूप में प्रसिद्ध है. उन्होंने अपने जीवन में अत्याचारों का सामना किया और समाज से बदला लेने के लिए डाकू बनीं. फूलन देवी ने कई हत्याओं को अंजाम दिया, लेकिन बाद में आत्मसमर्पण किया और राजनीति में शामिल हो गईं.
03
सीमा परिहार चंबल घाटी की डाकू थीं. उन्होंने कई अपहरण और डकैतियों को अंजाम दिया. बाद में उन्होंने अपराध की दुनिया को छोड़कर राजनीति में कदम रखा और अपनी आत्मकथा भी लिखी.
04
समीरा जुमानी मुंबई के कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की पूर्व पत्नी के रूप में जानी जाती हैं.समीरा पर आरोप हैं कि वह सलेम के हवाला कारोबार और अचल संपत्ति से जुड़े अवैध धंधों में शामिल थीं. हालांकि, उन्होंने हमेशा खुद को निर्दोष बताया और यह दावा किया कि वह इन गतिविधियों में सलेम के दबाव में शामिल हुईं.
05
गैंगस्टर काला जठेड़ी की पत्नी लेडी डॉन अनुराधा चौधरी भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. दोनों की मुलाकात जेल में हुई थी. बीते साल 12 मार्च को दोनों ने शादी रचाई थी.
06
जेनाबाई दारूवाला का नाम मुंबई के अंडरवर्ल्ड में सबसे चर्चित और प्रभावशाली महिलाओं में गिना जाता है. वह 1940 और 1950 के दशक में सक्रिय थीं. उन्हें मुंबई की पहली महिला डॉन माना जाता है.
07
रहिमा खान, जिन्हें सपना दीदी के नाम से जाना जाता था, दाऊद इब्राहिम से अपने पति की मौत का बदला लेना चाहती थीं. हालांकि, वह अपने मिशन में सफल नहीं हो सकीं और उनकी हत्या कर दी गई. सपना दीदी की कहानी प्रेरणादायक और दुखद दोनों है.
08
सोनू पंजाबन, असली नाम गैंगस्टर गीता अरोड़ा है. दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में एक कुख्यात महिला अपराधी है. वह मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति रैकेट चलाने के आरोपों में कई बार गिरफ्तार हो चुकी हैं. सोनू पंजाबन का नाम भारत में मानव तस्करी और महिलाओं के शोषण के मामलों में प्रमुखता से सामने आता है.
09
अर्चना बालमुकुंद शर्मा मध्य प्रदेश की एक कुख्यात महिला गैंगस्टर थीं. उनके खिलाफ जमीन हड़पने, धोखाधड़ी और संगठित अपराध का आरोप था. वह अपने शातिर तरीकों और राजनीतिक संपर्कों के लिए जानी जाती थीं.अर्चना ने अपराध की दुनिया में महिलाओं की भूमिका को मजबूती दी. पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था. वह गैंगस्टर ओम प्रकाश उर्फ बबलू की कथित गर्लफ्रेंड कही जाती थी.