आ रहा समंदर का सिकंदर, चीन का निकलेगा दम, अमेरिका के साथ भारत की डील पक्की
नई दिल्ली: चीन अपनी गद्दारी से बाज नहीं आता है. वह अपनी विस्तारवादी चाल हर जगह चलता है. हिंद महासागर से लेकर विश्व तक में वह अपना दबदबा चाहता है. साथ ही भारत को लाल आंख दिखाने की कोशिश करता है, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाता है. क्योंकि यह नए दौर का भारत है जो जवाब देना जानता है. इस बीच अमेरिका और भारत के बीच एक ऐसी डील हुई है जिससे चीन के सारे दम बेदम हो जाएंगे.
दरअसल भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ा रक्षा सौदा हुआ है. एंटी सबमरीन हथियार जिसे एंटी सबमरीन वारफेयर सोनोबुओस नाम से जाना जाता है इसे अमेरिका भारत को बेचने को तैयार हो गया है. इस सौदे के तहत एंटी-सबमरीन हथियार, उसके उपकरण और इससे जुड़ी अन्य सेवाएं भारत को बेची जाएंगी. इसकी कुल अनुमानित लागत 52.6 मिलियन डॉलर है. यह रक्षा सौदा उस समय हुआ है जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने चार दिन के दौरे पर अमेरिका में हैं.
पढ़ें- राजनाथ सिंह के US जाते ही भारत-अमेरिका की दोस्ती अब और गहरी, हो गई बड़ी डील
पूरे सौदे की लागत 52.8 मिलियन डॉलर
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के अंदर आने वाले रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने अपने एक बयान में कहा है कि एंटी सबमरीन वारफेयर सोनोबुओस भारत को बेचने के लिए विदेश मंत्री ने संभावित विदेशी सैन्य खरीद को मंजूरी दे दी है. इसकी लागत 52.8 मिलियन डॉलर है. बता दें कि भारत सरकार ने अमेरिका से AN/SSQ-53G हाई एल्टीट्यूड एंटी सबमरीन वारफेयर (HAASW) सोनोबुओस, AN/SSQ-62F HAASW सोनोबुओस, AN/SSQ-36 सोनोबुओस, टेक्निकल और पब्लिकेशंस एवं डाटा डॉक्यूमेंटशन, कॉन्ट्रैक्टर इंजीनियरिंग, टेक्निकल सपोर्ट, लॉजिस्टिक, सर्विस एवं सपोर्ट की खरीद करने का अनुरोध किया था. इस पूरे सौदे की लागत 52.8 मिलियन डॉलर है.
इस डील के क्या मायने
मेरिका-भारत रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है. भारत को उन्नत पनडुब्बी रोधी युद्ध तकनीक से लैस करके, अमेरिका का लक्ष्य इंडो-पैसिफिक और दक्षिण एशिया क्षेत्रों में एक प्रमुख रक्षा साझेदार की सुरक्षा को बढ़ाना है. इन क्षेत्रों में राजनीतिक स्थिरता, शांति और आर्थिक प्रगति को बनाए रखने के लिए इस सहयोग को महत्वपूर्ण माना जाता है.
Tags: America vs china, India china
FIRST PUBLISHED :
August 24, 2024, 08:59 IST