‘हेलो… आ जाओ… बीबी-बच्चे घर पर नहीं हैं’… पड़ोसन को किया कॉल, बेडरूम में… जेठ के हाथ लगा Video
/
/
/
‘हेलो… आ जाओ… बीबी-बच्चे घर पर नहीं हैं’… पड़ोसन को किया कॉल, बेडरूम में… जेठ के हाथ लगा Video
मुंबई में पति के पड़ोस की महिला के साथ अवैध संबंध का मामला सामने आया है. इसमें पड़ोस की महिला का आरोप है कि उसके प्रेमी …अधिक पढ़ें
- News18 हिंदी
- Last Updated :
मुंबई के एक पॉश इलाके में पड़ोसन से प्यार और अवैध संबंध का एक अजीब मामला सामने आया है. इसमें पड़ोसन ने अपने प्रेमी और उसकी बीबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने आरोप लगाया है कि उसके प्रेमी की बीबी ने उसकी अंतरंग तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर डाल दिया. इतना ही नहीं प्रेमी की बीबी ने ये वीडियो उसके परिवारवालों को भी भेज दिया. इससे उसको गहरा मानसिक आघात पहुंचा है.
दरअसल, इस पूरे मामले की कहानी कुछ यूं शुरू होती है. पीड़ित महिला मुंबई के पॉश इलाके की हाऊसिंग सोशायटी में रहती है. उसकी उम्र 47 साल है. वर्ष 2017 में उसी फ्लोर पर एक 54 साल का व्यक्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहने आ गया. 2019 के आसपास दोनों परिवारों के बीच दोस्ती हो गई. फिर ये दोस्ती रिलेशनशिप में बदल गई. महिला और पड़ोसी मर्द फोन पर बातें करने लगे. फिर एक दिन पड़ोसी ने उस महिला को कॉल किया और बोला कि पत्नी और बच्चे घर पर नहीं हैं, आओ ना. वह पड़ोसी के घर में चली गई. वहां दोनों में रिलेशन बना. फिर जब भी उसके घर पर कोई नहीं होता तब वे दोनों मिलने लगे. हमारे बीच फिजिकल रिलेशन बनने लगा. ऐसा करीब पांच साल से चल रहा था.
पांच साल तक चला रिलेशन
फिर बीते 15 जुलाई को पड़ोसी की बीबी ने महिला को कॉल किया और उसके दोनों के रिश्ते के बारे में पूछताछ करने लगी. फिर महिला उसके घर गई तो पड़ोसी की बीबी ने उसे उसके अंतरंग संबंधों के वीडियो और फोटो दिखाए.
यह सब देखकर महिला (पड़ोसन) के होश उड़ गए. उसका कहना है कि प्रेमी ने गुप्त तरीके से अंतरंग संबंधों के ये वीडियो और फोटो लिए थे. उसने प्रेमी की पत्नी से ये वीडियो और फोटो किसी को नहीं दिखाने की गुहार लगाई. लेकिन, उसी दिन प्रेमी की बीबी ने ये वीडियो और फोटो पहले महिला के परिवार वालों को भेजा और फिर इंटरनेट पर डाल दिया.
महिला ने पुलिस से कहा है कि प्रेमी की बीबी की इस हरकत से उसे गहरा अघात पहुंचा. बावजूद इसके उसने इसको लेकर पुलिस में कोई शिकायत नहीं की.
फिर बीते मंगलवार को महिला के परिवारवालों के पास अननोन नंबर से कॉल आए और वे उस वीडियो और फोटो के बारे में पूछने लगे. वे इन वीडियो को पोर्न साइट पर डालने की धमकी देने लगे. फिर जाकर महिला ने पुलिस के पास ये पूरी शिकायत दर्ज करवाई.
Tags: Extra Marital Affair, Love affairs, Mumbai News
FIRST PUBLISHED :
August 4, 2024, 13:00 IST