Monday, January 20, 2025
Home देश आ गई महायुति सरकार के मंत्रियों की लिस्ट, नागपुर में फडणवीस का शक्ति प्रदर्शन

आ गई महायुति सरकार के मंत्रियों की लिस्ट, नागपुर में फडणवीस का शक्ति प्रदर्शन

by
0 comment

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

महाराष्ट्र

/

Maharashtra Cabinet Expansion LIVE: आ गई महायुति सरकार में शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट, नागपुर में फडणवीस का शक्ति प्रदर्शन

Maharashtra Cabinet Expansion LIVE: महाराष्ट्र में रविवार सुबह से ही राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह शाम चार बजे नागपुर में होने वाला है. महागठबंधन में मंत्रिमंडल जगह को लेकर सस्पेंस बना हुआ था. कैबिनेट में किसे मिलेगी जगह, इस पर संस्पेंस बना हुआ था. हालांकि, महायुति के 38 नामों की लिस्ट आ गई है.

हाईकमान से फोन आते ही खिले विधायकों के चेहरे.

नागपुर: महाराष्ट्र में आज सुबह से ही महागठबंधन में शामिल तीनों दलों के विधायक लगातार अपने चेक कर रहे थे. वजह थी फोन पर हाई कमान से आने वाले मैसेज. सभी विधायक मंत्रालय में अपने नाम सुनने को बेकरार थे. हालांकि, दोपहर होते ही इस रहस्य से पर्दा हट चुका है. गठबंधन ने अपने 38 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें भाजपा ने 19, शिंदे की पार्टी ने 10 और अजित पवार की पार्टी ने 9 मंत्रियों की लिस्ट जारी की है.

मंत्री पद मिलने से महायुति के विधायकों में खुशी की लहर है. भाजपा नेता गिरीश महाजन ने कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, हमारे अध्यक्ष और देवेंद्र फडणवीस सभी का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे संदेश मिला है कि मुझे मंत्री पद की शपथ लेनी है. इसके लिए मैं सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं, मुझे आज शाम 4 बजे शपथ लेने के लिए कहा गया है. वहीं, शिंदे गुट के नेता भरत गोगवाले ने कहा कि आज शाम 4 बजे शपथ समारोह होगा. तो हम सब नागपुर आये हैं. 7 लोग नए हैं (जो मंत्री पद की शपथ लेंगे) और 5 (पुराने मंत्री) को दोहराया जा रहा है.

महायुति सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज नागपुर में होगा. सूत्रों के मुताबिक, महायुति अपनी पहली कैबिनेट में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन पर जोर दे रही है. शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में राजभवन के लॉन में होगा. राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 21 दिन बाद अब महागठबंधन सरकार के कैबिनेट विस्तार किया जा रहा का वक्त आ गया है. उधर, बीजेपी के विधायक भी पूरी रात इंतजार करते रहे. आज शाम 4 बजे मंत्री पद की शपथ को लेकर दावेदारों ने बताया कि उनको मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस का फोन नहीं आया. यानी कि इस सरकार में

कैबिनेट विस्तार के दौरान महागठबंधन के तीनों दल क्षेत्रीय संतुलन साधने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. क्षेत्रीय और सांप्रदायिक समीकरणों के साथ-साथ पार्टी के विकास के लिए फायदेमंद नेताओं को तरजीह मिलने की संभावना है. बीजेपी ने शनिवार को ही अपने संभावित मंत्रियों के नामों की सूची दे दी थी. उम्मीद थी कि दोपहर तक पार्टी के दिग्गजों द्वारा सूची पर मुहर लगा दी जाएगी, लेकिन रात बीत जाने के बाद भी फोन नहीं आया तो दावेदार विधायक घबरा गये. आखिरकार आज सुबह से जिन बीजेपी विधायकों को फोन आए उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं, जिनको फोन नहीं आया वे बार-बार अपना फोन चेक करे थे कि कहीं उनका फोन हैंग तो नहीं हो गया.

अधिक पढ़ें …

December 15, 2024, 12:57 (IST)

Ajit Pawar 9 Minister will take Oath: एनसीपी (अजित) से आज 9 मंत्री लेंगे शपथ

Ajit Pawar 9 Minister will take Oath: महाराष्ट्र सरकार के नए मंत्री आज शपथ लेने जा रहे. कई दिनों से मंत्री पद के लिए संशय कायम था. हालांकि, आज इसे पर्दा हट चुका है. महायुति की नई सरकार ने 38 मंत्रियों के नामों की लिस्ट जारी की है. इसमें एनसीपी (अजित गुट) के 9 मंत्री आज शपथ ले रहे हैं.

एनसीपी (अजित पवार ग्रुप)
1. अजित पवार
2. नरहरि जिरावल
3. हसन मुशरिफ
4. अनिल भानुदास पाटिल
5. अदिति तटकरे
6. बाबासाहेब पाटिल
7. दत्तात्रेय भरना
8. सना मलिक
9. इंद्रनील नाइक

December 15, 2024, 12:54 (IST)

Eknath Shinde Ministers List: डिप्टी सीएम शिंदे ने अभी तक 10 नामों से हटाया पर्दा

Eknath Shinde Ministers List:  शिव सेना (शिंदे ग्रुप) ने भी आज शपथ लेने वाले अपने मंत्रियों की लिस्ट जारी कर दी है. यहां पढ़िए पूरी लिस्ट-
1. एकनाथ शिंदे
2. संजय शिरसाट
3. गुलाबराव पाटिल
4. दादा भूसी
5. उदय सामंत
6. शम्भुराज देसाई
7. योगेश कदम
8. प्रकाश अबितकर
9. प्रताप सरनाईक
10. आशीष जयसवाल

December 15, 2024, 12:52 (IST)

सस्पेंस खत्म! आ गई भाजपा के मंत्रियों की पूरी लिस्ट, यहां देखें

पिछले कुछ दिनों से इस बात को लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ था कि महागठबंधन के मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी. लेकिन, जैसे-जैसे शपथ का समय करीब आ रहा है, वैसे-वैसे उनकी नाम सामने आ रहे हैं. भाजपा सहित महायुति ने 38 मंत्रियों के नाम जारी कर दिए हैं.

यहां भाजपा के मंत्रियों के नाम की लिस्ट-

1. देवेन्द्र फडनवीस
2. गिरीश महाजन
3. चंद्रकांत पाटिल
4. पंकजा मुंडे
5. राधाकृष्ण विखे पाटिल
6. मंगलप्रभात लोढ़ा
7. जयकुमार रावल
8. नितेश राणे
9. शिवेंद्र राजे भोसले
10. पंकज भोयर
11. गणेश नाइक
12. मेघना बोर्डिकर
13. माधुरी मिसाल
14. अतुल
15 बचाएं. संजय सावकरे
16. आकाश फुंडकर
17. अशोक उइके
18. आशीष शेलार
19. जयकुमार गोरे

December 15, 2024, 11:36 (IST)

Maharashtra Cabinet Expansion LIVE: नागपुर पहुंचने पर क्या बोले महायुति के नेता, पढ़ें

Maharashtra Cabinet Expansion LIVE:  मंत्री पद मिलने से महायुति के विधायकों में खुशी की लहर है. भाजपा नेता गिरीश महाजन ने कहा कि मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, हमारे अध्यक्ष और देवेंद्र फडणवीस सभी का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे संदेश मिला है कि मुझे मंत्री पद की शपथ लेनी है. इसके लिए मैं सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं, मुझे आज शाम 4 बजे शपथ लेने के लिए कहा गया है. वहीं, शिंदे गुट के नेता भरत गोगवाले ने कहा कि आज शाम 4 बजे शपथ समारोह होगा. तो हम सब नागपुर आये हैं. 7 लोग नए हैं (जो मंत्री पद की शपथ लेंगे) और 5 (पुराने मंत्री) को दोहराया जा रहा है.

December 15, 2024, 11:04 (IST)

Shivsena Eknath shinde Fraction Ministers List: शिवसेना (शिंदेगुट) से कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री

Shivsena Eknath shinde Fraction Ministers List: आज महाराष्ट्र सरकार का मंत्रालय का विस्तार होने वाला है. कई मंत्रियों के पत्ता कट चुका है. वहीं, कई नए चेहरों को शामिल किया जा रहा है. शिंदे गुट ने भी आज शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों की लिस्ट जारी की है. तो चलिए जानते हैं कि आज कौन-कौन मंत्री शपथ ले रहे हैं-
-संजय शिरसाट
-भरत गोगवाले
-उदय सावंत
-दीपक केशरक
-हसन मुश्रीफ
-गणेश नाईक

December 15, 2024, 11:02 (IST)

Shinde MLA in Nagpur: जैकेट खोलने की आ गई बारी, गोगावले ने कहा- मंत्री का सपना पूरा

Shinde MLA in Nagpur: शिंदे गुट के गोगावले के ने बताया कि उन्हें पार्टी नेतृत्व की ओर से फोन आया था. उन्होंने कहा, ‘मुझे पार्टी नेतृत्व से फोन आया है, इसलिए हम नागपुर आये हैं.’ गोगावले ने यह भी बताया कि 5 नेता पुराने हैं जबकि सात चेहरे नये हैं. गोगावले ने कहा कि योगेश कदम, उदय सामंत, दादा भुसे, प्रकाश अबितकर, गुलाबराव पाटिल, प्रताप सरनाईक, आशीष जयसवाल और शंभुराज देसाई जैसे विधायकों को मंत्री पद के लिए शिंदे समूह से फोन आए.

December 15, 2024, 10:54 (IST)

Descendants of Chhatrapati Shivaji Call For Ministry: छत्रपति शिवाजी के वंशज पहुंचे विधानसभा

Descendants of Chhatrapati Shivaji Call For Ministry: छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और बीजेपी विधायक शिवेंद्रराजे भोसले को सवेरे फोन आया तब उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पद मिलने के बाद शिवेंद्रराजे ने कहा, ‘कुछ समय पहले मुझे बावनकुले का फोन आया, उन्होंने मुझसे कहा कि आप शपथ लेने आएं. सबसे पहले मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हमारे नेता देवेंद्र फड़नवीस को धन्यवाद देता हूं. हमने उनके नेतृत्व में काम किया है और चुनाव लड़ा है. मैं उन्हें हृदय से धन्यवाद देता हूं. मैं जिले के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं जो मेरे साथ रहे. मैं मेरे बड़े भाई उदयनराजे साथी विधायक अतुलबाबा भोसले, जयकुमार गोरे का बहुत आभारी हूं. आगे भी मैं फड़णवीस के नेतृत्व में सरकार में जिम्मेदारी अच्छे ढंग से निभाऊंगा. मैं निश्चित रूप से महाराष्ट्र के लिए और सतारा जिले की प्रगति के लिए अच्छा काम करने का प्रयास करूंगा.’

December 15, 2024, 10:48 (IST)

Ajit Pawar Ministers List: अजित पवार की चौंकाने वाली रणनीति

Ajit Pawar Ministers List: अजित पवार ने अपने एनसीपी कोटे के मंत्रियों के नामों को लेकर चौंकाने वाली रणनीति अपनाई है. सामने आई सूची के मुताबिक, एनसीपी के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल और छगन भुजबल को मंत्री पद से हटा दिया गया है. मालूम हो कि ये दोनों नेता मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हैं.

1. अदिति तटकरे
2. बाबासाहेब पाटिल
3. दत्तात्रय भरना
4. हसन मुश्रीफ
5. नरहरि जिरवाल
6. अनिल पाटिल

December 15, 2024, 10:44 (IST)

Maharashtra Cabinet Expansion LIVE: भाजपा के किन मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना

Maharashtra Cabinet Expansion LIVE: आज महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की नई नवेली सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. खबर है कि भाजपा ने अपने तीन मौजूदा विधायकों को मंत्रालय में नहीं रखा है. वहीं, देर रात मंत्रियों के नाम फाइनल होने के बाद विधायकों को फोन आने शुरू हो गए थे. आज भाजपा के जो मंत्री शपथ ले सकते हैं उनका नाम कुछ इस प्रकार है-

1.नितेश राणे
2. शिवेंद्र राजे भोसले
3. चंद्रकांत पाटिल
4. पंकज भोयर
5. मंगल प्रभात लोढ़ा
6. गिरीश महाजन
7. जयकुमार रावल
8. पंकजा मुंडे
9. राधाकृष्ण विखे पाटिल
10. मेघना बोर्डिकर
11. गणेश नाइक

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.