कानपुर के आर्य नगर में ड्रामा रेस्टोरेंट व हुक्का बार में गुरुवार को कोहना पुलिस ने भारी फोर्स के साथ छापा मारा। छापेमारी के दौरान हुक्काबार में अवैध रूप से शराब और हुक्का पिलाते पकड़े गए। छापेमारी के दौरान संचालक छत से कूदकर मौके से भाग निकला। पुलिस
.
हुक्का संचालक और कर्मचारियों पर FIR
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि आर्य नगर के ड्रामा रेस्टोरेंट (गो बिहाइंड द सीन्स) में अवैध रूप से हुक्काबार और शराब परोसने की कई दिनों से सूचना मिल रही थी। मुखबिर की सटीक सूचना पर गुरुवार रात को कोहना थाने की पुलिस ने भारी फोर्स के साथ रेस्टाेरेंट में छापा मारा। इस दौरान छह टेबलों पर हुक्का फ्लेवर के साथ सजा हुआ रखा था। छह बालिग व्यक्ति हुक्का पी रहे थे। संचालक छापेमारी होते ही छत से भाग निकला।
मौके से पकड़े गए चर्च रोड ग्वालटोली निवासी ओवैश खान ने बताया कि वह रेस्टोरेंट में हुक्का सर्व करता है। इसका संचालक बिरहाना रोड फीलखाना निवासी अंकित ओमर उर्फ अंकित लाला है। जो कि छापेमारी के दौरान छत से कूदकर भाग निकला। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम कमलजीत सचदेवा, मो. आसिफ, मो. शोएब, शारिम खान और एहतिशाम बताया। इन सभी ने बताया कि हुक्का पीने आए हैं। यहां पर शराब भी परोसी जाती है।
मौके पर मिले सभी युवकों को पुलिस ने उठाया
इसके बाद कोहना पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लिया। डीसीपी ने बताया कि हिदायत देने के बाद हुक्का पीने आए सभी युवकों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मो. ओवैश खान और अंकित ओमर उर्फ अंकित लाला के खिलाफ लापरवाही से किए गए कार्य से जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलने की संभावना समेत अवैध रूप से हुक्का पिलाने समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। अंकित की तलाश में पुलिस ने उसके घर में छापेमारी की, लेकिन वह घर पर भी नहीं मिला।