हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाआर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने LAC पर हालात संवेदनशील बताए तो विदेश मंत्रालय ने दी सफाई! जानें क्या कहा
MEA On LAC: सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने एलएसी पर स्थिति को संवेदनशील लेकिन स्थिर बताया था. इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा एस. जयशंकर और सेना प्रमुख के बयान में विरोधाभास नहीं है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: abhishek pratap | Updated at : 18 Jan 2025 06:39 PM (IST)
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (फाइल फोटो)
MEA On China Disengagement: हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि एलएसी पर संवेदनशील स्थिति है. इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (17 जनवरी, 2025) को कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति को लेकर रुख में कोई विरोधाभास नहीं है. विदेश मंत्रालय के इस बयान से कुछ दिन पहले सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि इस क्षेत्र में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच कुछ हद तक गतिरोध बना हुआ है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ”सेना प्रमुख ने जो कहा है और हमने जो रुख अपनाया है, उसमें हमें कोई विरोधाभास नजर नहीं आता.” पिछले साल 21 अक्टूबर को बनी सहमति के बाद, भारतीय और चीनी सैन्य पक्षों ने डेमचोक और डेपसांग के दो शेष विवादास्पद बिंदुओं से सैनिकों को वापस बुला लिया था.
‘भारत और चीन में बेहतर तालमेल की जरूरत’
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस सप्ताह एक संवाददाता सम्मेलन में जनरल द्विवेदी ने कहा था कि भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच अभी भी कुछ हद तक गतिरोध बना हुआ है और दोनों पक्षों को स्थिति को शांत करने और विश्वास बहाल करने के बारे में व्यापक तालमेल बनाने की जरूरत है. जबकि विदेश मंत्रालय ने कहा है कि देपसांग और डेमचोक में टकराव वाले बिंदुओं पर पीछे हटने का काम पूरा हो गया है और सेना प्रमुख का कहना था कि सेनाओं के बीच अभी भी “कुछ हद तक गतिरोध” बना हुआ है.
‘सरकार और सेना का एक रुख’
सेना प्रमुख की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर, जायसवाल ने वीकली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सेना और विदेश मंत्रालय दोनों का इस मुद्दे पर रुख एक है. जयसवाल ने कहा, “मैं संसद में प्रकट किए गए विदेश मंत्री के रुख का उल्लेख करना चाहता हूं. विदेश मंत्री सैनिकों की वापसी के संबंध में स्थिति बहुत स्पष्ट कर चुके हैं.” उन्होंने कहा, “जहां तक 21 अक्टूबर को बनी सहमति का सवाल है, हमारा उद्देश्य संबंधित गश्त बिंदुओं पर अतीत की तरह गश्त सुनिश्चित करना है.”
ये भी पढ़ें: ‘हालात संवेदनशील, लेकिन…’ भारत-चीन सीमा की स्थिति पर सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
Published at : 18 Jan 2025 06:38 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने LAC पर हालात संवेदनशील बताए तो विदेश मंत्रालय ने दी सफाई! जानें क्या कहा
पटना में लालू यादव से हुई राहुल गांधी की बातचीत, खुले कैंपस में भी सब कुछ रहा सीक्रेट
बॉलीवुड दिवा से गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड तक, एक गलती ने बर्बाद किया इस एक्ट्रेस का करियर
BCCI के नियमों पर रोहित शर्मा ने उठाए सवाल, अजीत अगरकर बोले- यह कोई स्कूल नहीं
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
पवन चौरसियाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार