/
/
/
आरिफ मोहम्मद खान बनाए गए बिहार के राज्यपाल, वीके सिंह बने मिजोरम के गवर्नर, अजय भल्ला को मिली मणिपुर की कमान
आरिफ मोहम्मद खान बनाए गए बिहार के राज्यपाल, वीके सिंह बने मिजोरम के गवर्नर, अजय भल्ला को मिली मणिपुर की कमान
नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मंगलवार शाम मणिपुर का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया, जहां मुख्य रूप से हिंदू मेइती बहुसंख्यक और ईसाई कुकी समुदाय के बीच पिछले एक साल से अधिक समय से समय-समय पर झड़पें हो रही हैं. राष्ट्रपति ने पांच राज्यों के लिए राज्यपालों की नियुक्ति की है. रिटायर सेना प्रमुख और पूर्व नरेंद्र मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह को मिजोरम का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
केरल और बिहार के राज्यपालों का ट्रांसफर हुआ है – केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद अब बिहार के राज्यपाल होंगे, जबकि बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर अब केरल के राज्यपाल होंगे. राष्ट्रपति ने रघुबर दास का ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उनकी जगह मिजोरम के राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
जिन राज्यों के राज्यपाल की नियुक्ति हु़ई है, उसमें अजय कुमार भल्ला की नियुक्ति बतौर मणिपुर गवर्नर बहुत ही महत्वपूर्ण है. अजय कुमार भल्ला पूर्व गृह सचिव हैं जो कि कुछ समय पहले रिटायर हुए थे. मणिपुर में हिंसा के हालात पर काबू पाने के लिए भारत सरकार ने जो शांति प्रक्रिया रणनीति तैयार की, उसमें अजय कुमार भल्ला की भूमिका बेहद अहम थी जो कि उस वक्त गृह सचिव थे. गृह मंत्रालय ने अजय कुमार भल्ला के कार्यकाल को एक्सटेंशन भी दिया गया था. गृहमंत्री अमित शाह के कार्यकाल के दौरान अजय कुमार भल्ला गृह सचिव थे.
Tags: Bihar News, Manipur, Vk singh
FIRST PUBLISHED :
December 24, 2024, 21:40 IST