होमन्यूज़इंडियाआम आदमी पार्टी ने संजय सिंह को दी अहम जिम्मेदारी, राज्यसभा में AAP संसदीय दल का अध्यक्ष बनाया
Rajya Sabha MP Sanjay Singh: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पार्टी ने अहम जिम्मेदारी दी है. उन्हें राज्यसभा में आप संसदीय दल का अध्यक्ष नियुक्त किया है.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 05 Jul 2024 03:15 PM (IST)
राज्यसभा सांसद संजय सिंह (फाइल फोटो)
AAP Parliamentary Board: आम आदमी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह को राज्यसभा में आप (AAP) संसदीय दल का अध्यक्ष नियुक्त किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में बंद होने के बाद संजय सिंह पर पार्टी की जिम्मेदारी भी है. पार्टी के मुद्दों को लेकर मुखर रहते हैं.
संसदीय दल के अध्यक्ष की प्राथमिक जिम्मेदारियों में से एक सांसदों की टीम का नेतृत्व और प्रबंधन करना होता है, जिसमें पार्टी नेतृत्व और विधायकों के बीच संचार को सुविधाजनक बनाना होता है. जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टी के उद्देश्यों और रणनीतियों के बारे में सभी एकमत हों. संसदीय दल का अध्यक्ष पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों, सरकारी अधिकारियों और संसदीय समितियों के बीच संपर्क सूत्र के रूप में भी काम करता है.
2018 में बने थे पहली बार सांसद
संजय सिंह पहली बार 2018 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे और इस साल फिर से चुने गए. 2012 में आम आदमी पार्टी बनने के तुरंत बाद ही वो पार्टी में शामिल हो गए और जल्दी ही पार्टी में टॉप की पोजिशन पर पहुंच गए. अब वो पार्टी के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं. राज्यसभा के सदस्य के तौर पर संजय सिंह ने आप के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए दूसरे राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन बनाने और बातचीत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Aam Aadmi Party (AAP) has appointed MP Sanjay Singh as the Chairperson of the AAP Parliamentary Party.
— ANI (@ANI) July 5, 2024
राज्यसभा में उठाया था केजरीवाल की गिरफ्तारी की मुद्दा
हाल ही में संसद के विशेष सत्र के दौरान राज्यसभा में उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) सुप्रीम कोर्ट को गुमराह कर रही है और उसने राजनीतिक विरोधियों को जेल में रखने के एकमात्र कारण से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Bail Plea: मैं आतंकवादी नहीं, हाईकोर्ट में क्यों बोले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
Published at : 05 Jul 2024 02:35 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘मानसून का समय है…’ बिहार में पुल गिरने की घटनाओं पर बोले जीतन राम मांझी, जानें चिराग ने क्या कहा
अमृतपाल सिंह के शपथ ग्रहण से पहले पिता ने कर दी स्पीकर से बड़ी मांग, जानें क्या बोले
इस्तीफे के बाद जेपी नड्डा से मिले किरोड़ी लाल मीणा, सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान
ब्रिटेन के संसदीय चुनाव में 107 भारतीय मूल के प्रत्याशी, ऋषि सुनक और शिवानी राजा समेत इन लोगों को मिली जीत
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
डॉ. संतोष कुमारआपदा प्रबंधन विशेषज्ञ