‘आपने पहले क्यों नहीं बताया…’ सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन को लगा दी डांट, कहा- आपका व्यवहार…
/
/
/
‘आपने पहले क्यों नहीं बताया…’ सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन को लगा दी डांट, कहा- आपका व्यवहार…
‘आपने पहले क्यों नहीं बताया…’ सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन को लगा दी डांट, कहा- आपका व्यवहार…
रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने और लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दिया. हेमंत सोरेन की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कहा कि इस बात पर नाराजगी जाहिर कि याचिकाकर्ता ने कोर्ट के सामने सारे तथ्य नहीं रखे गए. कोर्ट ने सवाल किया जब सोरेन ने इस कोर्ट को रुख किया गया था तब कोर्ट को इस बात की जानकारी क्यों नहीं दी गई कि ज़मानत की अर्जी स्पेशल कोर्ट के सामने पेंडिंग है और निचली अदालत पहले ही चार्जशीट पर संज्ञान ले चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने तथ्य को छुपाने के लिए सोरेन को फटकार लगाते हुए कहा कि उनका आचरण दोष से मुक्त नहीं माना जा सकता है.
हालांकि इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के वक्त कपिल सिब्बल ने कहा, ‘यह मेरी व्यक्तिगत गलती है, मेरे मुवक्किल की नहीं है. मेरे मुवक्किल जेल में हैं और हम वकील हैं, जो उनके लिए काम कर रहे हैं. हमारा इरादा कोर्ट को गुमराह करना नहीं है और हमने ऐसा कभी नहीं किया है.’ कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से असल में माफी इसलिए मांगी क्योंकि जज ने कहा था कि आप राहत के लिए एक साथ दो अदालत पहुंचे, एक में जमानत मांगी और दूसरे में अंतरिम जमानत मांगी. कोर्ट ने इसके अलावा कहा कि आप समानांतर उपाय अपनाते रहे. आपने हमें कभी नहीं बताया कि आपने निचली अदालत में जमानत याचिका दाकिल की है. आपने यह तथ्य छिपाया है.
Tags: Hemant soren, Supreme Court
FIRST PUBLISHED :
May 22, 2024, 13:05 IST