Sukhvinder Singh Sukhu News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आपदा के दौरान हिमाचल सरकार को प्रधानमंत्री ने आर्थिक मदद नहीं दी.
By : अंकुश डोभाल, शिमला | Edited By: menkas | Updated at : 02 Oct 2024 11:19 PM (IST)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा
Source : अंकुश डोभाल
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. मतदान से पहले कांग्रेस-भाजपा के बीच वार और पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है. हिमाचल प्रदेश के नेता भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में पहुंचकर प्रचार कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी पंचकूला में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुद्दों का जिक्र हरियाणा की जनता के सामने किया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा,” केंद्र सरकार ने आपदा के दौरान हिमाचल प्रदेश की मदद नहीं की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को आपदा के दौरान फूटी कौड़ी भी नहीं दी”.
हमारी गारंटियां हिमाचल की तरक्की को नया आयाम दे रही हैं। आत्मनिर्भर हिमाचल के संकल्प को साकार करते हुए हम हर व्यक्ति की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा कर रहे हैं।
अब म्हारे हरियाणा की बारी है। pic.twitter.com/vjWJdlcVe3
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 2, 2024
बीजेपी ने बांटी पांच हजार करोड़ रुपये की रेवड़ियां- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा,”पूर्व बीजेपी सरकार ने हिमाचल में अपने कार्यकाल के आखिरी छह महीने में पांच हजार करोड़ रुपये की रेवड़ियां बांटी. करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे होटलों और टैक्स देने वाले लोगों के लिए भी 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी. यही नहीं पानी भी फ्री कर दिया गया. बावजूद इसके जनता ने बीजेपी को सत्ता बाहर का रास्ता दिखाया. आपदा में बीजेपी राजनीति करती रही और हमने अपने संसाधनों से 4 हजार 500 करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज दिया”.
PM मोदी पर CM सुक्खू का निशाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा,”हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव में प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश की चर्चा कर रहे हैं. उन्हें चुनावों में ही हिमाचल की याद आती है. आत्मनिर्भर बनने जा रहे हिमाचल के बारे मेंबीजेपी नेता सच छिपाकर गलत तथ्य पेश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री को जो तथ्य हिमाचलबीजेपी के नेताओं ने दिए थे, वे सही होते तो अच्छा रहता. चुनावों में बड़े-बड़े नेता आते हैं, बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन सच नहीं बताते. 20 महीने पहले हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनी. इस छोटे से कार्यकाल में हमने अपनी दस गारंटियों में से पांच गारंटियां पूरी कर दी हैं”.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं, 47 हजार गाड़ियों की चेकिंग, 290 लोग गिरफ्तार
Published at : 02 Oct 2024 10:27 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
लेबनान में इजरायल के कमांडर समेत 8 फौजियों की गई जानः PM नेतन्याहू का आया बड़ा बयान!
जैकी श्रॉफ ने शराब के नशे में तब्बू संग की थी ‘गंदी हरकत’, जानें किस्सा
बिहार चुनाव से पहले PK की जन सुराज का उदयः 10 पॉइंट्स में समझिए कौन से कर दिए बड़े ऐलान
रणजी में शतकों की झड़ी, अब ईरानी कप में ठोका दोहरा शतक, आखिर क्यों सरफराज खान को टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
ABPLIVE