Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home Indian आज Indian Hotels, AstraZeneca समेत इन शेयरों से फायदे की उम्‍मीद, क्‍या लगाएंगे दांव?

आज Indian Hotels, AstraZeneca समेत इन शेयरों से फायदे की उम्‍मीद, क्‍या लगाएंगे दांव?

by
0 comment

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजारों में पांच दिनों से जारी गिरावट पर शुक्रवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स 1,293 अंक उछला था। तेजी के बीच एनएसई निफ्टी भी 24,834 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ था। निचले स्तर पर शेयरों की लिवाली और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार बढ़त में आई थी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,292.92 अंक यानी 1.62 फीसदी उछलकर 81,332.72 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,387.38 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 428.75 अंक यानी 1.76 फीसदी चढ़कर 24,834.85 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ था। निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 लाभ में जबकि तीन नुकसान में रहे थे।

सेंसेक्स में शामिल नेस्ले को छोड़कर अन्य सभी शेयर लाभ में रहे थे। भारती एयरटेल सबसे ज्यादा 4.51 फीसदी लाभ में रहा था। अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा प्रमुख रूप से फायदे में रही थीं। वहीं, नुकसान में रहने वाली एकमात्र कंपनी नेस्ले में 0.07 फीसदी की गिरावट आई थी।

इन शेयरों में दिख रही तेजी

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Indian Hotels, AstraZeneca, ICICI Prudential Life Insurance, AU Small Finance Bank, JM Financial और Nuvama Wealth Management पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने SJVN, Bharti Airtel, Apollo Hospital, SBI, Metro Brands और Sumitomo Chemical के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Mphasis, Ashok Leyland, Divis Labs, Cipla, PI Industries, Indus Towers और Firstsource शामिल हैं। इन शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयर में तेजी का संकेत देता है।

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

अमित शुक्‍ला

लेखक के बारे में

अमित शुक्‍ला

पत्रकारिता और जनसंचार में पीएचडी की। टाइम्‍स इंटरनेट में रहते हुए नवभारतटाइम्‍स डॉट कॉम से पहले इकनॉमिकटाइम्‍स डॉट कॉम में सेवाएं दीं। पत्रकारिता में 15 साल से ज्‍यादा का अनुभव। फिलहाल नवभारत टाइम्स डॉट कॉम में असिस्‍टेंट न्‍यूज एडिटर के रूप में कार्यरत। टीवी टुडे नेटवर्क, दैनिक जागरण, डीएलए जैसे मीडिया संस्‍थानों के अलावा शैक्षणिक संस्थानों के साथ भी काम किया। इनमें शिमला यूनिवर्सिटी- एजीयू, टेक वन स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (नोएडा) शामिल हैं। लिंग्विस्‍ट के तौर पर भी पहचान बनाई। मार्वल कॉमिक्स ग्रुप, सौम्या ट्रांसलेटर्स, ब्रह्मम नेट सॉल्यूशन, सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी और लिंगुअल कंसल्टेंसी सर्विसेज समेत कई अन्य भाषा समाधान प्रदान करने वाले संगठनों के साथ फ्रीलांस काम किया। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। देश-विदेश के साथ बिजनस खबरों में खास दिलचस्‍पी।… और पढ़ें

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.