/
/
/
Parliament Winter Session LIVE: आज से शुरू हो रहा संसद का शीतकालीन सत्र, मणिपुर हिंसा-अडानी ग्रुप को लेकर हंगामे के आसार
Parliament Winter Session LIVE Updates: लोकसभा और राज्यसभा में आज संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन काफी ज्यादा हंगामा होने की उम्मीद जताई जा रही है. विपक्ष मणिपुर हिंसा और अडानी ग्रुप पर अमेरिका में दर्ज हुए मुकदमे को लेकर पहले ही काफी ज्यादा हमलावर है.
Parliament Winter Session LIVE Updates: आज से संसद के शीतकालीन सत्र यानी विंटर सेशन की शुरुआत होने जा रही है. संसद का यह सत्र बेहद हंगामेदार होने की संभावना है. हाल ही में अडानी समूह के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों में अमेरिका में एक मुकदमा दर्ज किया गया है. इसे लेकर विपक्ष संसद में चर्चा की मांग कर रहा है. केंद्र सरकार इसके लिए इतनी आसानी से राजी नहीं होगी. हालांकि सरकार ने रविवार को कहा कि दोनों सदनों की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी चर्चा कर मुद्दों पर निर्णय लेगी. उधर, मणिपुर हिंसा के कारण भी विपक्ष सरकार पर दबाव बनाने की कोशिशों में लगा है. सरकार ने सभी दलों से संसद सत्र के सुचारू संचालन का अनुरोध किया है. संसद के विंटर सेशन में विवादास्पद वक्फ (संशोधन) बिल से लेकर मणिपुर हिंसा को देखते हुए काफी ज्यादा हंगामा संभव जताई जा रही है.
विपक्ष द्वारा अडानी समूह से जुड़े मुद्दे को उठाने पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि दोनों सदनों की संबंधित बिजनेस एडवाइजरी कमेटी शीतकालीन सत्र में लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के अध्यक्ष की सहमति से चर्चा के लिए मुद्दों पर निर्णय लेंगी. बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के दौरान भी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह को सभी ठेके देने के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था. इसी बीच अब अमेरिका में उनपर केस दर्ज होने के बाद विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि सोमवार को संसद की बैठक में सबसे पहले अडानी मुद्दे को उठाया जाए. उन्होंने कहा, “यह देश के आर्थिक और सुरक्षा हितों से जुड़ा एक गंभीर मुद्दा है, क्योंकि कंपनी ने अपने सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए अनुकूल सौदे हासिल करने के लिए राजनेताओं और नौकरशाहों को कथित तौर पर 2,300 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया.”
November 25, 2024, 08:12 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: संसद सत्र से एक दिन पहले हुई सर्वदलीय बैठक, क्या है विपक्ष का एजेंडा?
संसद शीतकालीन सत्र 2024 लाइव: संसद के शीतकालन सत्र से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस समेत 30 दलों के 42 नेताओं ने हिस्सा लिया. विपक्षी नेताओं ने अडाणी मामले पर चर्चा की मांग की. राहुल गांधी ने इस मामले पर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी यानी JPC बनाकर जांच कराने की मांग कर रहा है। सरकार सीधे तौर पर इसके लिए तैयार नहीं है.
November 25, 2024, 07:51 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: प्रियंका गांधी की संसद में होगी एंट्री
संसद शीतकालीन सत्र 2024 लाइव: पार्लियामेंट के विंटर सेशन के दौरान गांधी परिवार की बेटी प्रियंका गांधी भी नजर आएंगी. यह पहला मौका होगा जब प्रियंका एक सांसद के रूप में पार्लियामेंट में प्रवेश करेंगी. वो हाल ही में वायनाड लोकसभा सीट से जीती हैं. यह सीट राहुल गांधी ने खाली की थी. वो लोकसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव जीते थे. जिसके बाद उन्होंने केरल के वायनाड की सीट को खाली कर दिया था.
November 25, 2024, 07:51 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: प्रियंका गांधी की संसद में होगी एंट्री
संसद शीतकालीन सत्र 2024 लाइव: पार्लियामेंट के विंटर सेशन के दौरान गांधी परिवार की बेटी प्रियंका गांधी भी नजर आएंगी. यह पहला मौका होगा जब प्रियंका एक सांसद के रूप में पार्लियामेंट में प्रवेश करेंगी. वो हाल ही में वायनाड लोकसभा सीट से जीती हैं. यह सीट राहुल गांधी ने खाली की थी. वो लोकसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव जीते थे. जिसके बाद उन्होंने केरल के वायनाड की सीट को खाली कर दिया था.
November 25, 2024, 07:48 (IST)
Parliament Winter Session LIVE: भारी हंगामे के साथ शुरू हो सकता है शीतकालीन सत्र
संसद शीतकालीन सत्र 2024 लाइव: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत भारी हंगामे के साथ होने की संभावना जताई जा रही है. विपक्ष अडानी ग्रुप पर अमेरिका में दर्ज हुए घूसखोरी के मुकदमे पर हमलावर है. उधर, मणिपुर हिंसा और वक्फ बोर्ड बिल पर भी हंगामा होने के आसार जताए जा रहे हैं.
November 25, 2024, 07:26 (IST)
Parliament Winter Session Live Updates: शीतकालीन सत्र में संसद में पेश होंगे 16 बिल
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. इस सेशन में लोकसभा और राज्यसभा में केंद्र सरकार 16 बिल पेश करने का प्लान बना रही है. इसमें वक्फ बोर्ड बिल भी शामिल है. जिसे लेकर विपक्ष पहले ही काफी हमलावर रहा है. अब देखना होगा कि सरकार कितने बिल इस सेशन में पास करवा पाती है.