Saturday, January 18, 2025
Saturday, January 18, 2025
Home देश आज जारी होगा SSC CGL टियर 2 एडमिट कार्ड, सिर्फ ssc.gov.in से करें डाउनलोड

आज जारी होगा SSC CGL टियर 2 एडमिट कार्ड, सिर्फ ssc.gov.in से करें डाउनलोड

by
0 comment

Last Updated:

SSC CGL Admit Card 2025: कर्मचारी चयन आयोग आज, 14 जनवरी 2025 को एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी में है. एसएससी सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड 2025 ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे. सरकारी नौकरी की…और पढ़ें

नई दिल्ली (SSC CGL Admit Card 2025). एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 18 जनवरी 2025 से शुरू होगी. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर टियर 2 परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी होने की उम्मीद है. एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी ssc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) सीजीएल यानी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन टियर 2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को होगी. एसएससी सीजीएल फेज 2 परीक्षा के लिए क्वॉलिफाइड अभ्यर्थी आज यानी 14 जनवरी 2025 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थी अपनी लॉगइन डिटेल एंटर करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे.

SSC CGL Tier 2 Admit Card: डाक से नहीं आएगा एडमिट कार्ड
एसएससी सीजीएल परीक्षा के एडमिट कार्ड सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही उपलब्ध होंगे. इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी उम्मीदवार को डाक या अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आज एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर नजर रखें. अगर किसी वजह से एसएससी वेबसाइट क्रैश हो जाती है तो भी परेशान न हों. वेबसाइट का टैब बंद करके थोड़ी देर बाद फिर से एसएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की कोशिश कर सकते हैं.

How to Download SSC CGL Admit Card: एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?
एसएससी सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

1- SSC CGL phase 2 Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें.

2- इसके होम पेज पर Admit Card बटन पर क्लिक करें.

3- अपने क्षेत्र की वेबसाइट पर जाएं और एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

4- वहां मांगी गईं डिटेल्स (लॉग इन क्रेडेंशियल) एंटर करें.

5- इतना करते ही एसएससी सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

SSC CGL Tier 2 Exam Date: एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा कब होगी?
एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को 4 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. शिफ्ट 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10 बजे तक, दूसरी शिफ्ट की सुबह 11:45 से दोपहर 12:45 तक, तीसरी शिफ्ट की दोपहर 02:30 से 03:30 तक और चौथी शिफ्ट की शाम 05:30 बजे से 06:30 के बीच होगी. एसएससी सीजीएल परीक्षा के जरिए कुल 17,727 पदों पर भर्ती की जाएगी. एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 5 दिसंबर को जारी किया गया था.

First Published :

January 14, 2025, 07:01 IST

homecareer

आज जारी होगा SSC CGL टियर 2 एडमिट कार्ड, सिर्फ ssc.gov.in से करें डाउनलोड

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.