Saturday, November 30, 2024
Saturday, November 30, 2024
Home आज का मौसम 25 सितंबर 2024 : दिल्लीवालों को मिलेगी गर्मी से राहत, मुंबई से लेकर बंगाल तक बरसेंगे बदरा, जानें वेदर अपडेट

आज का मौसम 25 सितंबर 2024 : दिल्लीवालों को मिलेगी गर्मी से राहत, मुंबई से लेकर बंगाल तक बरसेंगे बदरा, जानें वेदर अपडेट

by
0 comment

आज का मौसम 25 सितंबर 2024: दिल्ली में पिछले दो दिन से सूरज की ताप लोगों को महसूस हो रही है। वहीं, देश के बाकी हिस्सों से मॉनसून की वापसी शुरू हो चुकी है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी पर कई इलाकों में बारिश हो सकती है। मौसम कार्यालय ने मंगलवार को पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान जताया है जिससे पूर्वी तट पर कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी सप्ताह के दौरान तटीय और उत्तर कर्नाटक के अंदरुनी इलाकों, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य, पूर्व और उत्तरपूर्व भारत में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है।

दिल्ली : आज बारिश से राहत की उम्मीद

दिल्ली में पिछले दो दिन से गर्मी का सामना कर रहे लोगों को राहत मिल सकती है। क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान एजेंसी के अनुसार दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। साथ ही मुख्य सतही हवा पूर्व/दक्षिण-पूर्व दिशा से आठ से 12 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है।

हिमाचल : शिमला समेत कुछ जिलों में होगी बारिश

हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिनों से मौसम मुख्यतः शुष्क बना हुआ है। हालांकि, स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार को शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। साथ ही बुधवार और बृहस्पतिवार को राज्य के 12 में से छह जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी चलने और बिजली गिरने का ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि एक जून से 24 सितंबर तक चालू मानसून सीजन में बारिश में 21 प्रतिशत की कमी रही और हिमाचल प्रदेश में सामान्य 723.10 मिलीमीटर (मिमी) के मुकाबले 573.70 मिमी बारिश हुई।

मुंबई : आज जोरदार बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने मुंबई के लिए बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सोमवार से ही महानगर में बारिश ने जोर पकड़ लिया है। सोमवार सुबह 8.30 बजे से मंगलवार शाम 8.30 बजे तक उपनगर में 75 एमएम और शहर में 16 एमएम बारिश हुई है। मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर के लिए बुधवार को ऑरेंज और रायगड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते मुंबई सहित आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश होने का अनुमान है।

पश्चिम बंगाल : भीगने के लिए रहें तैयार

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण अगले दो या तीन दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने कहा कि निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण 26 सितंबर तक दक्षिण बंगाल के कई जिलों में और अगले दिन तक उत्तर बंगाल में भारी बारिश होने का अनुमान है।

ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से ओडिशा में अगले कुछ दिनों तक 20 जिलों के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के 20 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश (7-11 सेंटीमीटर) होने का अनुमान जताया है।आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा कि मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और इससे सटे उत्तर-पश्चिम में उत्तरी आंध्र प्रदेश तथा दक्षिण ओडिशा के तटों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है।

अनिल कुमार

लेखक के बारे में

अनिल कुमार

अनिल पिछले एक दशक से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। दैनिक जागरण चंडीगढ़ से 2009 में रिपोर्टिंग से शुरू हुआ सफर, दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, अमर उजाला, जनसत्ता.कॉम होते हुए नवभारतटाइम्स.कॉम तक पहुंच चुका है। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं लेकिन पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। स्पोर्ट्स और एजुकेशन रिपोर्टिंग के साथ ही सेंट्रल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है। राजनीति, खेल के साथ ही विदेश की खबरों में खास रुचि है।… और पढ़ें

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.