Sunday, January 12, 2025
Sunday, January 12, 2025
Home देश आज इन राज्‍यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बिहार में 43 तक पहुंचेगा पारा

आज इन राज्‍यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बिहार में 43 तक पहुंचेगा पारा

by
0 comment

IMD Weather: आज इन राज्‍यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, बिहार में 43 तक पहुंचेगा पारा, बंगाल-ओडिशा में हालात खराब

नई दिल्‍ली. देश का अधिकांश हिस्‍सा इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा, बिहार, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान से लेकर तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में लगातार हीट वेव के हालात बने हुए हैं. लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. झुलसाने वाली गर्मी को देखते हुए केरल में तो स्‍कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही फील्‍ड में काम करने वालों के लिए भी विशेष सलाह जारी की गई है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने खासकर बच्‍चों और बुजुर्गों का विशेष ध्‍यान रखने की अपील की है. दूसरी तरफ, पूर्वोत्‍तर भारत के अधिकांश राज्‍यों में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग (IMD) ने अरुणाचल प्रदेश समेत अन्‍य प्रदेशों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

बिहार में लोगों को पिछले कुछ सप्‍ताहों से लगातार भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बिहार में रविवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार जताए गए हैं. इसके चलते प्रदेश के कई हिस्‍सों में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गर्मी कहर बरपा रहा है. सुबह 10 बजे के बाद से ही कर्फ्यू जैसा नजारा हो जाता है. तापमान काफी ज्‍यादा होने की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज करने लगते हैं. जरूरी होने पर ही लोगबाग घर से बाहर निकलते हैं. बच्‍चे तो यदाकदा ही बाहर दिखते हैं. मौसम विभाग ने फिलहाल ऐसी ही हालत बने रहने की संभावना जताई है.

अरुणाचल प्रदेश में 05 मई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना है।#WeatherUpdate #RainAlert@moesgoi@DDNewslive@ndmaindia@airnewsalerts pic.twitter.com/jSB0VVAULn

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 4, 2024

बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वोत्‍तर के अधिकांश राज्‍यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. आईएमडी की ओर से इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 5 मई 2024 को अरुणाचल प्रदेश में आफत की बारिश हो सकती है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है, ताकि स्‍थानीय प्रशासन के साथ ही आमलोग भी सावधान और सतर्क रहें. इसके अलावा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. बता दें कि पिछले दिनों अरुणाचल में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से भूस्‍खलन की घटना हुई थी, जिसमें हाईवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया था.

Today, Heat Wave to severe heat wave conditions prevailed in some parts of Gangetic West Bengal; isolated pockets of Tamil Nadu and Heat wave conditions in some parts of Rayalaseema and in isolated pockets of interior Odisha and Telangana. pic.twitter.com/HJJxVzBoDo

— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 4, 2024

बंगाल-ओडिशा के साथ दक्षिणी राज्‍यों में हीट वेव
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है. इससे सामान्‍य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. बंगाल के कलईकुंडा में तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. वहीं, ओडिशा के बौध में तापमान 44 डिग्री को टच कर गया. इसके अलावा भी कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री से ज्‍यादा रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक जैसे रज्‍यों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. केरल में भीषण गर्मी को देखते हुए स्‍कूलों में छुट्टी कर दी गई है.

Tags: Heat Wave, IMD alert, Orange Alert

FIRST PUBLISHED :

May 5, 2024, 06:53 IST

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.