शामली में आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर मौन रहते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने 2021 में अमिताभ ठाकुर के साथ हुए अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
.
आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर “अन्याय विरोध काला दिवस” मनाते हुए कहा कि पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को बिना किसी उचित शिकायत के जबरन उनके घर से उठाया था। जब उन्होंने इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई, तो उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की गई। प्रदेश महासचिव विनोद कुमार ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन पुलिस द्वारा अधिकारों के दुरुपयोग और न्याय के गलत प्रयोग के खिलाफ है।
ज्ञापन में मांग की गई कि इस मामले में न्याय का सही पालन हो और पुलिस अधिकारी अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल न करें। कोतवाली प्रभारी समय पाल अत्री ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन को स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि इसे उचित माध्यम से आगे भेजा जाएगा।