आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के गोधपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक सप्ताह पहले हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल अनिरुद्ध राय की आज शनिवार को वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल में पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में
.
वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के इमरजेंसी भवन के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के सामने ही हमलावर किस प्रकार से लात घूंसे से अनिरुद्ध राय से मारपीट कर रहे हैं और फिर आराम से भाग भी जा रहे हैं। अनिरुद्ध की बेटी छुड़ाने का प्रयास कर रही है जबकि सुरक्षाकर्मी मौके पर खड़े होकर तमाशा देखते रहे। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है जब अनिरुद्ध की मौत हो गई।
आजमगढ़ में मारपीट का वीडियो वायरल, घायल अधेड़ की हुई मौत।
5 दिन पुराना है वायरल हो रहा वीडियो
आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के गोधपुर गांव में जमीनी विवाद के बाद दोनों पक्षों को मेडिकल मुआयना के लिए 24 नवंबर को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया था। इसी दौरान चार पहिया वाहन और बाइकों से आए 5 से 6 की संख्या में हमलावरों ने अनिरुद्ध राय पर जानलेवा हमला कर दिया था। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में अनिरुद्ध राय को किस तरह पीटा जा रहा है।
इस हमले में उनका सिर फट गया था, जिसके बाद उन्हें वाराणसी रेफर किया गया। जहां आज उनकी मौत हो गई। अनिरुद्ध अपने पुत्र अमन व पल्लवी के मेडिकल मुआयना के लिए आए थे। यह घटना अस्पताल परिसर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि कंधरापुर थाना क्षेत्र के गोधपुर गांव के इस मामले में पहले दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
जिला अस्पताल में हुई इस नई घटना के बाद पवन राय और 5-6 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाना कोतवाली में हत्या का मुकदमा 105 बीएनएस में दर्जकर तकनीकी जांच की जा रही है। तीन अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं, और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।