हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाआग की अफवाह, चेन पुलिंग और 12 लोगों की मौत! सामने आई महाराष्ट्र रेल हादसे की वजह
Maharashtra Pushpak Express Train Accident: इस हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार की 108 एम्बुलेंस की 8 गाड़ियां वहां रेस्क्यू के लिए भेजी गई थी. वहीं हादसे वाली जगह पर रेलवे की भी रेस्क्यू वैन पहुंची थी.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Nidhi Vinodiya | Updated at : 22 Jan 2025 11:49 PM (IST)
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा.
Maharashtra Pushpak Express Train Accident: उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार (22 जनवरी, 2025) शाम लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह के बाद लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. इसके कारण विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई. इस पूरी घटना में कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. इसमें सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस एक्सीडेंट के पीछे असली वजह क्या थी.
अब तक इस घटना में रेलवे की ओर से मिली जानकारी के बाद ये सामने आया है कि पुष्पक एक्सप्रेस के इंजन से चौथे जनरल कंपार्टमेंट में ब्रेक बाइंडिंग के चलते धुआं निकला था. इस धुएं को देख यात्रियों ने समझा की ट्रेन में आग लग गई है. इसके बाद ट्रेन आग लगने की बात फैली और भगदड़ मच गई. डर के कारण लोगों ने चेन पुलिंग की और ट्रेन से कूद गए. वहीं दूसरे ट्रैक पर विपरीत दिशा में आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने ट्रेन से उतरे हुए लोगों को कुचल दिया.
मुंबई से 400 किमी दूर हुआ हादसा
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हासदे में 12 लोगों की मौत हुई है तो वहीं 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये हादसा महाराष्ट्र के जलगांव और पचौरा स्टेशन के बीच शाम लगभग 4.19 बजे परांदा रेलवे स्टेशन के पास हुआ. ये जगह मुंबई से लगभग 400 किमी की दूरी पर है. यात्रियों का कहना है कि किसी ने ये कहा था कि ट्रेन में आग लग गई और इसी कारण लोगों ने चेन पुलिंग की और ट्रेन से कूद गए.
मौके पर पहुंची थी एम्बुलेंस की 8 गाड़ियां
इस हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार की 108 एम्बुलेंस की 8 गाड़ियां वहां रेस्क्यू के लिए भेजी गई थी. वहीं हादसे वाली जगह पर रेलवे की भी रेस्क्यू वैन पहुंची थी. कहा गया था कि लोग जिलाधिकारी कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
क्या बोले थे अमित शाह और सीएम फडणवीस
महाराष्ट्र के जलगांव में हुई इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए दुख और संवेदना व्यक्त की. इसी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर पोस्ट कर के मृतकों के शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की थी.
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ ग्रेनेड ब्लास्ट केस: NIA का बड़ा एक्शन, UP-पंजाब और उत्तराखंड में 16 ठिकानों पर छापेमारी, PAK कनेक्शन खंगाला
Published at : 22 Jan 2025 11:49 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
AI फीचर्स और 12GB RAM के साथ लॉन्च हुई Samsung Galaxy S25 Series, जानें फीचर्स और कीमत
‘मैं रूस को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन…’, डोनाल्ड ट्रंप ने दे दिया पुतिन को अल्टीमेटम
गैंगवार के बाद अनंत सिंह का आया पहला रिएक्शन, खुद बताई पूरी घटना
अभिषेक ने तोड़ा युवराज के छक्कों का रिकॉर्ड, कोलकाता में मचाई तबाही
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राहुल लाल, राजनीतिक विश्लेषक