Uttar Pradesh News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और कार में जबर्दस्त भिड़ंत, 7 लोगों की मौत
इटावा. उत्तर प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यह हादसा इटावा इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ. वहां एक डबल डेकर बस और कार में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भिड़ंत के बाद दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर दौड़े और हालात को संभाला.
इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हादसा उस समय हुआ रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस की रात करीब 12:30 बजे एक कार से टक्कर हो गई. बस में 60 लोग सवार थे. उनमें से 4 लोगों की मौत हो गई और करीब 20-25 लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार में सवार 3 लोगों की भी मौत हो गई. कुल 7 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है.
घायलों में से एक की हालत गंभीर है
एसएसपी वर्मा ने बताया कि बस नागालैंड नंबर की है. कार आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही थी. हादसे के बाद बस बेकाबू होकर एक्सप्रेसवे से नीचे उतर गई. घायलों में से एक की हालत गंभीर है. मृतकों में एक महिला भी शामिल हैं. हादसे के बाद इलाके के सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस और प्रशासन घायलों का समुचित इलाज करवा रहा है. बस में सवार लोगों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य स्थल पर भेज दिया गया.
कार चालक को आ गई थी नींद की झपकी!
वर्मा ने बताया कि मौके के हालात को देखकर प्रथमदृष्टया लग रहा है कि संभवतया कार चालक को नींद की झपकी आ गई थी जिसकी वजह से वह अपनी लेन क्रॉस करके बस से टकरा गई. इससे बस भी अनकंट्रोल होकर हाईवे से नीचे उतरकर क्षतिग्रस्त हो गई. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Tags: Etawah news, Lucknow news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED :
August 4, 2024, 08:42 IST