वीडियो बनाने वाला युवक नगला पदी निवासी 44 वर्षीय धीरेंद्र राघव है। (प्रतीकात्मक फोटो)
लोकसभा चुनाव में भाजपा को कम वोट मिलने के बाद आगरा में एक युवक ने सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का प्रयास किया। उसने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे पर भेष बदल कर भड़काऊ वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में खलबली मच गई। पुलिस ने वीड
.
सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो अपलोड किया गया। इसमें युवक दूसरे सांप्रदाय का भेष रखकर पीएम मोदी और अयोध्या मंदिर को लेकर भड़काऊ बात करते हुए दिख रहा है। ये वीडियो युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। वीडियो करीब 1.10 मिनट का है। कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गए। इस पर लोगों ने भी कई तरह के कमेंट किए हैं। वायरल वीडियो में युवक ने सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का काम किया। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
नगला पदी का रहने वाला है युवक
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि वीडियो बनाने वाला युवक नगला पदी निवासी 44 वर्षीय धीरेंद्र राघव है। आरोपी अपने आप को भाजपा समर्थक बताता है। वो सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपलोड करता है। वीडियो में आपत्तिजनक और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ ने की कोशिश की गई है, जिससे सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले शब्दों का प्रयोग किया है।
बुधवार रात को एडीजी जोन से लेकर आईजी और पुलिस कमिश्नर तक वीडियो के संबध में शिकायतें पहुंचीं, जिसके बाद कमिश्नरेट पुलिस हरकत में आई और रात में ही न्यू आगरा पुलिस ने धीरेंद्र राघव को नगला पदी में घर से गिरफ्तार कर लिया। धीरेंद्र राघव के इंस्टाग्राम पर 47 हजार फोलावर हैं। वह रोज वीडियो बनाता है।