आगरा के फतेहाबाद तहसील क्षेत्र के एक गांव में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान नवजात बच्चे की मौत होने से हड़कंप मच गया। नवजात की मौत के बाद परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर हंगामा काटा। वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों पर ला
.
फतेहाबाद क्षेत्र के पैंतीखेड़ा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है। थाना शमशाबाद क्षेत्र के धिमिश्री स्थित गांव गढ़ी तुर्सी के रहने वाले रवि अपनी पत्नी किरन का प्रसव करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। आरोप है कि वहां पर स्टाफ नर्स रीमा ने उसे भर्ती किया और वहां से फतेहाबाद चली गई।
परिजन भड़क गए और स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
स्टाफ नर्स की बहन ने करा दिया प्रसव
परिजनों का आरोप है कि अतिरिक्त प्रसव पीड़ा होने के बाद वहां मौजूद स्टाफ नर्स रीमा की बहन ने उसकी पत्नी का प्रसव करा दिया। लापरवाही इतनी थी कि प्रसव के बाद ही नवजात बच्चे की मौत हो गई। यह देख परिजन भड़क गए और स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा दिया।
स्टाफ नर्स को हटाया गया
सूचना पर थाना डौकी पुलिस मौके पर पहुंची, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक फतेहाबाद भी मौके पर पहुंच गए। मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर प्रमोद कुशवाह का कहना है कि प्रसव के दौरान नवजात की मौत हुई है। परिजनों के आरोप पर स्टाफ नर्स रीमा को केंद्र से हटा दिया गया है। अन्य आरोपों की जांच की जा रही है।