ताजनगरी में आगरा और कनाडा के वेटरन डॉक्टर चौके छक्के मारेंगे। दर्शक दीर्घा में बैठे लोग हौसला बढ़ाएंगे। आगरा ताज और कनाडा की टीम टोरंटो लंबरजैक के बीच 40 ओवर का मैच कैप्टन एनेक सिंह क्रिकेट मैदान कुबेरपुर में 19 नवंबर को खेला जाएगा। वेटरन डॉक्टर डॉ.
.
कनाडा की टीम में एक 82 वर्ष के भी खिलाड़ी हैं तो आईएमए आगरा की तरफ से 74 वर्ष के डॉ. अरुण चतुर्वेदी क्रिकेट मैच खेलेंगे। 40 ओवर का मैच सुबह 10 बजे से खेला जाएगा। मैच को लेकर आगरा के डॉक्टरों ने अच्छी तैयारी की है। उम्मीद है कि एक अच्छा मैच होगा। इससे दो देशों के डॉक्टरों के बीच भी अच्छे रिश्ते बनेंगे। कनाड़ा की टीम का आगरा में भव्य स्वागत होगाा । आगरा के डॉक्टर कीी टीम में डॉ. संदीप फौजदार, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. आशीष जोहरी डॉ. संदीप सिंह आदि डॉक्टर टीम में शामिल रहेंगे।