आखिर चरण की वोटिंग से पहले अमित शाह कहां कर रहे पूजा? पत्नी और बेटे संग पहुंचे, रात में भी रुकेंगे
/
/
/
आखिर चरण की वोटिंग से पहले अमित शाह कहां कर रहे पूजा? पत्नी और बेटे संग पहुंचे, रात में भी रुकेंगे
आखिर चरण की वोटिंग से पहले अमित शाह कहां कर रहे पूजा? पत्नी और बेटे संग पहुंचे, रात में भी रुकेंगे
हाइलाइट्स
अमित शाह लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पत्नी-बेटे संग धार्मिक यात्रा पर निकले.गुजरात के सोमनाथ मंदिर में अमित शाह ने परिवार सहित पूजा की. पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त कन्याकुमारी में ध्यान कर रहे हैं.
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त कन्याकुमारी में ध्यान कर रहे हैं. वो एक जून को लोकसभा चुनाव के 7वें चरण की वोटिंग खत्म होने तक वहां ध्यान करेंगे. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में वेरावल शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित प्रतिष्ठित सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. अमित शाह ‘श्री सोमनाथ ट्रस्ट’ के न्यासी भी हैं. सरकार की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि शाह, उनकी पत्नी सोनलबेन और बेटे जय शाह ने शाम को मंदिर पहुंचकर ‘ध्वज पूजा’ की.
बताया गया कि उन्होंने अनुष्ठान के बाद मंदिर के गुंबद पर ध्वज भी फहराया. अधिकारियों ने बताया कि शाह रात में विश्राम गृह में ठहरेंगे और अहमदाबाद रवाना होने से पहले शनिवार सुबह मंदिर में फिर से पूजा-अर्चना करेंगे. सूत्रों ने बताया कि सोमनाथ पहुंचने से पहले शाह राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे. जिसके बाद उन्होंने 25 मई को राजकोट के गेमिंग जोन में हुए अग्निकांड के मुद्दे पर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हो गई थी.
Fortunate to have offered prayers at Tirupati Temple in Tirumala, Andhra Pradesh.
May the grace of Sri Venkateswara Swami fill everyone’s life with good health and prosperity. pic.twitter.com/aMZhxjHk86
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 31, 2024
विवेकानंद रॉक मेमोरियल में बिताएंगे 45 घंटे…
उधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी पहुंचकर सबसे पहले मां भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाएंगे, जहां ध्यान मंडपम में वह एक जून तक मेडिटेशन करेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में लगभग 45 घंटे तक रहेंगे और एक जून की शाम को वह दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं. एक जून की शाम को रवाना होने से पहले वह तमिल कवि तिरुवल्लुवर की 133 फीट ऊंची प्रतिमा भी देखने जाएंगे. लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद भी पीएम मोदी की यह कन्याकुमारी यात्रा एक तरफ जहां तमिलनाडु के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता एवं प्रेम को व्यक्त करती है, वहीं इससे यह भी पता लगता है कि विकसित भारत और 2047 के अपने संकल्प को लेकर वह कितने गंभीर और प्रतिबद्ध है. वह कन्याकुमारी में ध्यान लगाकर देशवासियों को राष्ट्रीय एकता का संदेश भी देना चाहते हैं.
Tags: Amit shah, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modi
FIRST PUBLISHED :
May 31, 2024, 23:49 IST