आखिर कितने दिन में होता है एक उल्लू का जन्म? जानकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप
उल्लू अपनी खास बनावट और शिकार करने की खास टेक्निक के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक उल्लू का जन्म कितने दिनों में होता है? यदि नहीं तो चलिए जानते हैं.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 31 Oct 2024 09:47 PM (IST)
उल्लू को भला कौन नहीं जानता. इस शिकारी पक्षी को उसकी डरावनी आंखों के लिए जाना जाता है. हालांकि सभी ने उल्लू देखा हो, ऐसा नहीं हो सकता. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर एक उल्लू का जन्म कितने दिनों में होता है.
बता दें आमतौर पर एक उल्लू का अंडा लगभग 30 से 35 दिनों में फूटता है. यह समय उल्लू की प्रजाति, अंडे का आकार, मौसम और अन्य पर्यावरणीय कारकों पर निर्भर करता है.
अब सवाल ये उठता है कि आखिर उल्लू का अंडा फूटने में इतने दिनों का समय क्यों लगता है? तो बता दें कि उल्लू के बच्चे अंडे के अंदर काफी कठिन विकास प्रक्रिया से गुजरते हैं. उन्हें पंख, चोंच, आंखें और बाकी अंग विकसित करने के लिए पर्याप्त समय चाहिए होता है.
उल्लू के माता-पिता अपने बच्चों को अंडे से निकलने के बाद भी काफी समय तक खाना खिलाते हैं और उनकी देखभाल करते हैं. इसलिए बच्चे को अंडे के अंदर पूरी तरह से विकसित होने के लिए पर्याप्त समय मिलता है. इसके अलावा तापमान और मौसम भी अंडे के फूटने के समय को प्रभावित करते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि जब उल्लू का बच्चा अंडे से निकलता है, तो वह अंधा होता है. उसे अपने माता-पिता की देखभाल की खास जरुरत होती है. जब उल्लू के बच्चे का जन्म होता है तो माता-पिता अपने बच्चों को खाना खिलाते हैं और उन्हें गर्म रखते हैं.
बता दें उल्लू अपनी गर्दन को लगभग 270 डिग्री तक घुमा सकते हैं. साथ ही इस पक्षी की रात में देखने की क्षमता बहुत अच्छी होती है. साथ ही इनकी सुनने की शक्ति भी काफी तेज होती है.
गौरतलब है कि उल्लू का जन्म एक अद्भुत और रहस्यमयी प्रक्रिया है. उल्लू के अंडे को फूटने में 30 से 35 दिन का समय लगता है. यह समय उल्लू की प्रजाति, अंडे का आकार और मौसम पर निर्भर करता है. उल्लू के बच्चे अंडे से निकलने के बाद भी काफी समय तक अपने माता-पिता की देखभाल पर निर्भर रहते हैं.
Published at : 31 Oct 2024 09:47 PM (IST)
जनरल नॉलेज फोटो गैलरी
जनरल नॉलेज वेब स्टोरीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
कोलकाता से दिल्ली तक इन शहरों में फीकी हुई दिवाली, कहीं उठी आग की लपटें, कहीं बस जलकर खाक
‘कॉन्सेप्ट अच्छा है लेकिन…’, वन नेशन वन इलेक्शन पर ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 के लिए 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, ऋषभ पंत को कर दिया रिलीज
कोरोना की जगह ले सकता है TB, हर साल इतने लाख लोग हो रहे हैं बीमार
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
व्यालोक पाठक