आखिर आ ही गई तबाही…वर्क फ्रॉम होम, स्कूल बंद और ट्रेनें रद्द, प्रलय से हर तरफ हाहाकार, IMD की चेतावनी
बेंगलुरु. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान में जो बातें कही थीं, अब वह आंखों से दिखने लगी हैं. IMD ने बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण तमिलनाडु से लेकर कर्नाटक और केरल तक में भारी बारिश होने की बात कही थी. अब उसका असर देखने को मिल रहा है. कर्नाटक की राजधानी और भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु का बुरा हाल है. मूसलाधार बारिश की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह से पटरी से उतर गई है. हालात ऐसे हैं कि हर तरफ बस पानी ही पानी नजर आ रहा है. IT प्रोफेशनल्स को घर से ही काम करने (Work From Home) को कहा गया है. दूसरी तरफ, बुधवार को स्कूल भी बंद रहे. ट्रेन से लेकर मेट्रो सेवाएं बाधित रहीं.
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया. ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई. नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों को प्रभावित क्षेत्रों से पानी निकालने और ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. बेंगलुरु में डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम को तैनात किया गया है. बारिश के कारण बेंगलुरु में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट मुकाबले के पहले दिन का खेल नहीं हो सका. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति को संभालने और बारिश से उत्पन्न समस्याओं को दूर करने में सक्षम है.
बंगाल की खाड़ी से दौड़ती भागती आ रही आफत, 65000 वॉलेंटियर तैयार, 15 से 18 अक्टूबर तक कयामत
कई ट्रेनें रद्द
दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने बेसिन ब्रिज जंक्शन (चेन्नई) और व्यासरपडी रेलवे स्टेशनों के बीच पुल संख्या 114 पर अप फास्ट लाइन में पटरियों पर पानी भरने के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. ग्रेटर बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के कर्मचारी जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. बीबीएमपी के अधिकारियों के मुताबिक, बोम्मनहल्ली क्षेत्र में हरालुर के पास सिल्वर काउंटी रोड से पानी की निकासी की गई, जिससे वाहनों की आवाजाही सुचारू हुई. एक अधिकारी ने बताया कि बीबीएमपी ने येलहंका में केंद्रीय विहार अपार्टमेंट परिसर के निवासियों को निकालने के लिए दो ट्रैक्टर तैनात किए, जहां बारिश का पानी भर गया था.
चौबीस घंटे में 66 mm से ज्यादा बारिश
बीबीएमपी ने अपने आठ क्षेत्रों में चौबीस घंटे काम करने वाले स्पेशल हेल्पलाइन सेंटर स्थापित किए हैं और बारिश से संबंधित समस्याओं की जानकारी देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है. अधिकारियों के अनुसार, बेंगलुरू शहरी जिले में बुधवार को सभी स्कूल बंद रहे, जबकि कई आईटी और अन्य निजी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी. सोशल मीडिया पर बुधवार को कई ऐसे वीडियो देखे गए, जिनमें मान्यता टेक पार्क की सड़कों पर पानी भरा दिखाई दे रहा है. मान्यता टेक पार्क में कई प्रमुख आईटी कंपनियों के दफ्तर हैं. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई चौबीस घंटे की अवधि में बेंगलुरु शहर में 66.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
मेट्रो सेवा बाधित
अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण मेट्रो ट्रैक पर पेड़ गिरने से बेंगलुरु मेट्रो की पर्पल लाइन पर सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित हुईं. आईएमडी ने बेंगलुरु और उसके आसपास के तटीय जिलों तथा उत्तरी व दक्षिणी कर्नाटक के कई हिस्सों में 18 अक्टूबर तक बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. IMD के मुताबिक, शहर में अगले तीन से चार दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है. आईएमडी ने उडुपी, उत्तर कन्नड़, शिवमोग्गा, चिक्कमगलुरु, चित्रदुर्ग, दावणगेरे और तुमकुरु जिलों में अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.
Tags: Bengaluru News, IMD alert, IMD forecast, Karnataka News
FIRST PUBLISHED :
October 16, 2024, 22:11 IST