आओ आपको देव दर्शन कराएं…51 कदम आंखें बंद करके चलिए, आंख खुलते ही लगता 440 वॉट का झटका, जानें पूरा मामला
/
/
/
आओ आपको देव दर्शन कराएं…51 कदम आंखें बंद करके चलिए, आंख खुलते ही लगता 440 वॉट का झटका, जानें पूरा मामला
आओ आपको देव दर्शन कराएं…51 कदम आंखें बंद करके चलिए, आंख खुलते ही लगता 440 वॉट का झटका, जानें पूरा मामला
झुंझुनूं. झुंझुनूं की चिड़ावा पुलिस ने राह चलती अकेली महिलाओं को देव दर्शन करवाने और परिवार को संकट से बचाने का झांसा देकर जूलरी हड़पने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. चारों आरोपी उत्तराखंड के उधमसिंह नगर इलाके के गदरपुर के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपी हुसनू, इब्राहिम, शाहिद और आबिद हुसैन है. इनके खिलाफ उत्तरप्रदेश के कई थानों में ठगी और लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. ये बदमाशों महिला को आंख बंदकर 21, 31 और 51 कदम चलने के लिए मजबूर कर देते हैं और फिर उसके जूलरी लेकर फरार हो जाते हैं.
चिड़ावा थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि ये बदमाश उत्तराखंड से दो मोटरसाइकिलों पर उत्तरप्रदेश, दिल्ली और हरियाणा तीन स्टेट पार कर करीब 450 किलोमीटर दूर झुंझुनूं जिले में आकर ठगी की वारदातें करते थे. चिड़ावा पुलिस ने चारों बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन रोड़ के गौरव पथ के नजदीक टीवी टावर कॉलोनी इलाके में वारदात करने की फिराक में घूमते हुए पकड़ा. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पिछले चार माह में चिड़ावा में दो और झुंझुनूं में तीन वारदातें करने की बात कबूली है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो बाइक और पत्थर के नगीने वगैरह बरामद किए हैं.
डॉक्टर का नाम लिखी पर्ची दिखाते हैं
ये शातिर बदमाश राह चलती अकेली महिला को उसकी उम्र का अंदाजा लगाकर माताजी, आंटी और बहनजी का संबोधन देकर रोकते हैं. इसके बाद महिला को काल्पनिक डॉक्टर का नाम लिखी पर्ची दिखाकर उसका पता पूछते. ये सारा काम गिरोह का सरगना शाहिद करता है. वह पता पूछने के बहाने रोकी गई महिला से कहता-आप कुछ परेशान लग रही है. वह स्वयं को मथुरा का पंडित बताकर महिला के घर-परिवार पर संकट होने और उसे देव दर्शन के जरिए दूर करने का झांसा देता है.
मोह माया छोड़ने का ज्ञान देते हैं
इस दौरान कुछ दूर खड़े गिरोह के अन्य बदमाश भी एक-एक कर नजदीक आ जाते और कथित पंडित बने बदमाश की ओर से बताए गए उपाय से देवी-देवता के दर्शन करने की पुष्टि करते. ठगों के झांसे में आते ही बदमाश महिला को मोह-माया छोड़कर गले, कानों और हाथों में पहने जेवरात निकालकर आंख बंद करके नाक की सीध में 21, 31 और 51 कदम चलने के लिए कहते.
बाइक पर बैठकर ही फरार हो जाते हैं
जाल में फंसी महिला जैसे ही आंख बंद आगे कदम बढ़ाती है उसी दौरान शातिर बदमाश उसके जेवरात लेकर पहले से बाइक लेकर खड़े साथियों के पीछे बैठकर फरार हो जाते. चिडावा पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में ठगी की अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.
Tags: Crime News, Jhunjhunu news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
October 25, 2024, 15:13 IST