हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडिया‘असाधारण अनुभव’, जब शशि थरूर की गोद में बैठ गया बंदर और करने लगा प्यार लेकिन सता रहा था इस बात का डर
‘असाधारण अनुभव’, जब शशि थरूर की गोद में बैठ गया बंदर और करने लगा प्यार लेकिन सता रहा था इस बात का डर
Shashi Tharoor Photos With Monkey: शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें एक बंदर उनकी गोद में बैठा हुआ है.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: abhishek pratap | Updated at : 04 Dec 2024 06:00 PM (IST)
बंद के साथ कांग्रेस सांसद शशि थरूर
Monkey In Shashi Tharoor Lap: कांग्रेस सांसद शशि थरूर और एक बंदर के बीच प्यारी सी मुलाकात इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. कई तस्वीरों में सांसद ने बताया कि कैसे बंदर उनकी गोद में बैठा, खाना खाया और उन्हें बेहद प्यारा सा गले भी लगाया. इस “असाधारण अनुभव” के बारे में थरूर की पोस्ट वायरल हो गई है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आज एक असाधारण अनुभव हुआ. जब मैं बगीचे में बैठकर सुबह का अखबार पढ़ रहा था तो एक बंदर अंदर आया, सीधे मेरी ओर बढ़ा और मेरी गोद में बैठ गया. वो भूखा था और मैंने उसे केले दिए उसने खाए, मुझे गले लगाया और अपना सिर मेरी छाती पर टिकाकर सो गया. मैं धीरे से उठने लगा, वह उछलकर भाग गया.”
क्या दिख रहा तस्वीरों में?
पहली तस्वीर में बंदर शशि थरूर की गोद में आराम से बैठा हुआ है. दूसरी तस्वीर में बंदर केले का लुत्फ उठाता हुआ नजर आ रहा है. तस्वीरों में यह भी दिखाया गया है कि कैसे बंदर सांसद की गोद से नीचे उतरे बिना ही झपकी ले लेता है.
Reverence for wildlife is ingrained in us, so though i was a bit concerned about the risk of a monkey-bite (which would have necessitated rabies shots), I stayed calm and welcomed his presence as non-threatening. I am gratified that my faith was borne out and our encounter was… pic.twitter.com/thT1ep0Cc9
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 4, 2024
उन्होंने आगे कहा, “वन्यजीवों के प्रति श्रद्धा हमारे अंदर समाहित है, इसलिए हालांकि मैं बंदर के काटने के जोखिम के बारे में थोड़ा चिंतित था (जिसके लिए रेबीज के टीके लगवाने की आवश्यकता होती), मैंने शांत रहकर उसकी उपस्थिति का स्वागत किया क्योंकि वह ख़तरनाक नहीं थी. मुझे खुशी है कि मेरी आस्था सही साबित हुई और हमारी मुलाकात पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सौम्य रही.”
सोशल मीडिया का रिएक्शन
एक शख्स ने कहा, “यह कितना अद्भुत है!” दूसरे ने कहा, “यह वाकई बहुत प्यारा है. शहरी बंदरों के साथ ज़्यादा समस्याग्रस्त मुठभेड़ों के बारे में अक्सर सुना जाता है.” तीसरे ने टिप्पणी की, “यह एक अद्भुत तस्वीर है. ऐसा पहले कभी नहीं देखा.” चौथे ने लिखा, “जब वन्यजीव भी डॉ. शशि थरूर के शांत व्यवहार पर भरोसा करते हैं! जब डॉ. थरूर आस-पास होते हैं तो हमेशा जादू होता है!”
Published at : 04 Dec 2024 06:00 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
38 साल पहले अकेले कुख्यात डकैत को मार गिराने वाले यूपी के पुलिसकर्मी को आखिरकार मिला सम्मान, सुप्रीम कोर्ट ने 5 लाख रुपए की राशि भी दिलवाई
‘दादा को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव है’, अजित पवार पर एकनाथ शिंदे के बयान से लगे ठहाके, वीडियो वायरल
अली फजल-ऋचा चड्ढा की ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ की रिलीज डेट से उठा पर्दा
सारा तेंदुलकर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस फाउंडेशन का बना दिया डायरेक्टर
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार