Weather Monsoon Update: मॉनसून पूरे देश में आ चुका है. कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में, IMD ने अगले पांच दिनों में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है.
जुलाई के आरंभ में अलग-अलग तिथियों पर हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सहित कुछ क्षेत्रों में बहुत भारी से लेकर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. अगले पांच दिनों में पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. वहीं असम में बाढ़ जैसे हालात हैं.
पढ़ें- इंद्रदेव ने किया निगम का रियल्टी चैक! पहली ही बारिश में ऐसी हुई हालत, हर तरफ मच गया त्राहिमाम
दिल्ली में बादलों का डेरा
राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां अभी तेज बारिश के आसार नहीं है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले छह दिन तक दिल्ली में बादलों की आवाजाही रहेगी और बीच-बीच में हल्की बारिश हो सकती है. इससे तापमान में बहुत ज्यादा इजाफा तो नहीं होगा, लेकिन लोगों को उमस परेशान करेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले छह दिन के बीच दिल्ली में हल्की बारिश होगी. इस दौरान बीच-बीच में मौसम सुहाना भी होगा, लेकिन उमस के कारण हाल-बेहाल हो सकते हैं.
देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, पश्चिमी असम और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश संभव है. पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
हरियाणा, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिल्ली, लद्दाख, रायलसीमा, मराठवाड़ा, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है.
Tags: Mausam News, Weather forecast, Weather Update
FIRST PUBLISHED :
July 6, 2024, 06:30 IST