UP News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने लोकसभा चुनाव के दौरान असदुद्दीन ओवैसी का साथ छोड़ दिया था, लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
By : मोहम्मद मोईन | Updated at : 30 Aug 2024 09:32 PM (IST)
मोहम्मद फरहान कांग्रेस में हुए शामिल
Source : एबीपी लाइव
AIMIM Leader Joins Congress: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को बड़ा झटका लगा है. ओवैसी की पार्टी एमआईएम के प्रवक्ता रहे मोहम्मद फरहान ने शुक्रवार (30 अगस्त) को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. लखनऊ में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने फरहान को सदस्यता दिलाई.
मोहम्मद फरहान के साथ ही उनके सैकड़ों समर्थक भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए. यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सदस्यता दिलाने के बाद फूलों की माला पहनाकर मोहम्मद फरहान का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया. सदस्यता दिलाने का समारोह लखनऊ स्थित पार्टी दफ्तर के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया.
असदुद्दीन ओवैसी के इस साथी ने छोड़ा साथ
लोकसभा चुनाव के दौरान मोहम्मद फरहान ने एमआईएम के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद मोहम्मद फरहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के संघर्ष से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुआ. फरहान ने कहा कि कांग्रेस ही इकलौती ऐसी पार्टी है जो देश की तरक्की के बारे में सोचती है.
कांग्रेस में मिल सकती है अहम जिम्मेदारी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पूर्व प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी धर्म जाति के लोगों को बराबर का सम्मान देती है. उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी में मोहम्मद फरहान को कोई अहम जिम्मेदारी जल्द मिल सकती है. मोहम्मद फरहान को कांग्रेस पार्टी में भी प्रवक्ता बनाया जा सकता है.
प्रवक्ता बनाए जा सकते हैं मोहम्मद फरहान
मोहम्मद फरहान कांग्रेस पार्टी में आने से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन में प्रवक्ता के रूप में काम किया करते थे, लेकिन उन्होंने लोकसभा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी का साथ छोड़ दिया था, बहुत विचार करने के बाद उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. यूपी में उपचुनाव भी होने हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि उनको कांग्रेस पार्टी में भी प्रवक्ता बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: तांडव वेब सीरीज के मेकर्स को बड़ी राहत, यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी ये अहम जानकारी
Published at : 30 Aug 2024 09:32 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
RG कर मेडिकल कॉलेज में क्या क्राइम सीन से हुई थी छेड़छाड़? आरोपों पर क्या बोली कोलकाता पुलिस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को बड़ा झटका, AIMIM नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ
LGBTQ समुदाय के विरोध के आगे झुकी ऑस्ट्रेलियाई सरकार, जनगणना को लेकर किया अब ये फैसला
मौत से पहले अधूरी रह गई थी इस एक्ट्रेस की 12 फिल्में, फिर इन हसीनाओं ने किया था काम
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
राजेश कुमार