अशोकनगर में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शुक्रवार को पुलिस लाइन में पूर्ण वेशभूषा में परेड की रिहर्सल हुई, जिसकी सलामी पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने ली।
.
जानकारी के अनुसार, इस वर्ष की परेड में कुल 12 प्लाटून भाग ले रहे हैं। इनमें पुलिस विभाग के 4 प्लाटून शामिल हैं, जिनमें जिला पुलिस, होम गार्ड, एसएएफ और महिला पुलिस बल की टुकड़ियां हैं। विशेष रूप से इस बार एनसीसी का प्लाटून भी परेड का हिस्सा बना है।
तैयारी के दौरान नगर की राव माधव स्कूल, ब्राइट पब्लिक स्कूल, एक्सीलेंस स्कूल और वर्धमान स्कूल के छात्र स्काउट दल में शामिल हुए। कन्या शाला की छात्राओं ने गाइड दल का प्रतिनिधित्व किया। इसके अतिरिक्त, शौर्य दल और लाडली लक्ष्मी कार्टून ने भी परेड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और पीटी परेड की अंतिम रिहर्सल भी गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले की गई।