‘अरविंद केजरीवाल ‘शेर’ हैं’, दिल्ली में अपने पहले रोड शो में पत्नी सुनीता बोलीं- उन्हें कोई…
/
/
/
‘अरविंद केजरीवाल ‘शेर’ हैं’, दिल्ली में अपने पहले रोड शो में पत्नी सुनीता बोलीं- उन्हें कोई…
‘अरविंद केजरीवाल ‘शेर’ हैं’, दिल्ली में अपने पहले रोड शो में पत्नी सुनीता बोलीं- उन्हें कोई…
नई दिल्ली. जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार के समर्थन में शनिवार को अपना पहला लोकसभा चुनाव रोड शो किया. पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए सुनीता ने अरविंद केजरीवाल को ‘शेर’ कहा और कहा कि ‘उन्हें कोई तोड़ नहीं सकता’ या ‘उन्हें झुका नहीं सकता.’ सुनीता केजरीवाल ने एक गाड़ी के सनरूफ से खड़ी हुईं और रोड शो के दौरान भीड़ को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने स्कूल बनाए, मुफ्त बिजली मुहैया कराई और मोहल्ला क्लीनिक खोले…हम तानाशाही हटाने और लोकतंत्र बचाने के लिए वोट करेंगे.’
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि ‘एक महीने से उन्होंने आपके मुख्यमंत्री और मेरे पति को जबरदस्ती जेल में डाल दिया है. अभी तक किसी भी अदालत ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया है. वे कह रहे हैं कि जांच चल रही है. अगर जांच 10 साल तक चलेगी तो क्या वे उसे 10 साल तक जेल में रखेंगे? पहले कोर्ट द्वारा किसी को दोषी ठहराए जाने पर ही लोगों को जेल में डाल दिया जाता था, लेकिन वे नई व्यवस्था लेकर आए हैं और कह रहे हैं कि जब तक जांच चलेगी तब तक उसे जेल में ही रखेंगे. यह एक तानाशाही है.’
अरविंद केजरीवाल के इंसुलिन विवाद पर उनकी पत्नी सुनीता ने कहा कि उनके पति 22 साल से डायबिटिज के मरीज हैं और पिछले 12 साल से उन्हें इंसुलिन पर रखा गया है. उसने सवाल किया कि ‘उन्हें जेल में इंसुलिन देने से इनकार कर दिया गया है… क्या वे अरविंद केजरीवाल को मारना चाहते हैं? मैं जानती हूं कि आप लोग उससे प्यार करते हैं और यही उनकी समस्या है. उसकी गलती क्या है?’
गौरतलब है कि 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी कर लिया था. इसके बाद से एक रिटायर आईआरएस अधिकारी सुनीता अपने पति, आप और उसके विधायकों के बीच संचार माध्यम के रूप में काम कर रही हैं. अब तक उन्होंने तीन मीडिया ब्रीफिंग आयोजित की हैं. जिसका उद्देश्य जनता तक केजरीवाल का संदेश पहुंचाना है. आने वाले दिनों में वह दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्रों के साथ-साथ गुजरात, हरियाणा और पंजाब में भी आप उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी.
.
Tags: Arvind kejriwal, CM Arvind Kejriwal, Loksabha Election 2024, Sunita Kejriwal
FIRST PUBLISHED :
April 27, 2024, 22:09 IST