नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ जहां लग रहा था कि जल्द ही उन्हें दिल्ली शराब नीति केस से जुड़े कथित मनी लांड्रिंग केस में जमानत मिलने वाली है, वहीं दूसरी तरफ अब सीबीआई का फंदा उन्हें जकड़ने की तैयारी कर रहा है. सोमवार शाम खबर आई कि सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को तिहाड़ जेल से ही अपनी हिरासत में ले लिया है. आग की तरह फैली इस खबर ने दिल्ली का सियासी पारा बेहद बढ़ा दिया.
AAP ने बीजेपी पर उठाए सवाल
आम आदमी पार्टी ने इस मामले में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर नई साजिश रचने का आरोप लगाया. आप नेता संजय सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बीजेपी ने सीएम केजरीवाल को ‘फर्जी मामले’ में फंसाने के लिए सीबीआई के अधिकारियों के साथ मिलकर साजिश रची है. संयज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो मैसेज में सवाल उठाया कि जब ऐसी चीजें हो रही हैं तो न्याय कैसे मिलेगा.
यह भी पढ़ें- यूपीवालों हो जाओ खुश, बिहार-झारखंड में भी जमकर बरसेंगे मेघ, दिल्ली में कब बारिश? IMD ने मानसून पर दिया अपडेट
आप के राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘हमें विश्वसनीय स्रोतों से पता चला है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सीबीआई अधिकारियों के साथ मिलकर ऐसे समय में साजिश रची है जब केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की उम्मीद है. उसने सीबीआई द्वारा केजरीवाल को फर्जी मामले में फंसाने और गिरफ्तार करवाने की योजना बनाई है.’ उन्होंने कहा, ‘पूरा देश बीजेपी के जुलमों को देख रहा है. ऐसी परिस्थितियों में न्याय कैसे मिलेगा? लोग इसके खिलाफ खड़े होंगे.’
सीबीआई ने गिरफ्तारी की खबर का किया खंडन
हालांकि सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तारी की खबर का खंडन किया. सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि ‘तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की गई. उधर तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट की परमिशन से मंगलवार सुबह सीबीआई की एक टीम तिहाड़ जेल आई थी, जिसमें सीबीआई के दो से ज्यादा अधिकारी शामिल थे. उन्होंने अरविंद केजरीवाल से शराब घोटाला मामले में पूछताछ की, फिर पूछताछ कर वापस सीबीआई की टीम चली गई.
सीएम केजरीवाल का अब रिमांड मांगेगी CBI
सीबीआई आज सीएम केजरीवाल को राउज ऐवन्यू कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी. उधर उनकी जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हो होनी है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने के बाद उन्हें दो जून को फिर से अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद तिहाड़ जेल जाना पड़ा था. अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत ने जमानत दी थी, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने उस पर रोक लगा दी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले के मद्देनज़र सोमवार को इस मामले की सुनवाई बुधवार के लिए स्थगित कर दी थी.
अब इस बीच मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश भी आ गया, जिसमें ईडी की स्टे की याचिका को स्वीकार कर लिया गया है. अब अरविंद केजरीवाल फ़िलहाल तिहाड़ जेल से बाहर आ सकेंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब सुप्रीम कोर्ट के जरिये ही मिल सकेगा. (एजेंसी इनपुट के साथ)
Tags: Arvind kejriwal, CBI Probe, Delhi liquor scam, Supreme Court
FIRST PUBLISHED :
June 26, 2024, 07:50 IST