Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने यह दावा किया था कि झूठे केस में आतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है. अब उन्होंने मनीष सिसोदिया को लेकर एक दावा किया है.
By : एबीपी स्टेट डेस्क | Updated at : 06 Jan 2025 05:39 PM (IST)
(अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, फाइल फोटो)
Delhi Poll 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी. आप संयोजक ने कहा कि बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है इसलिए यह रेड उसकी बैखलाहट का नतीजा है.
आप कट्टर ईमानदार पार्टी- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ लिखा, “मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली CM आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और “आप” के कुछ नेताओं पर रेड होगी. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी. बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है. ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है. अभी तक इन्हें हमारे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा. “आप” एक कट्टर ईमानदार पार्टी है.”
अरविंद केजरीवाल ने दिसंबर में बीजेपी का नाम लिए बिना यह दावा किया था कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के ऐलान के बाद ये लोग बौखला गए हैं. फर्जी केस बनाकर सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की प्लानिंग चल रही है.
मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली CM आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और “आप” के कुछ नेताओं पर रेड होगी।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी।
बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है। ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है।…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 6, 2025
बीजेपी की साजिश हम डरने वाले नहीं – AAP
उन्होंने यह भी कहा था कि आप के सीनियर नेताओं पर रेड की जाएगी. जबकि आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ” “महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को जनता का जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. उसे देखकर बीजेपी वाले बुरी तरह से घबरा गए हैं. बीजेपी वाले चाहे जितनी साजिश कर लें. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल और CM आतिशी के साथ खड़ी है. हम बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह के चेले हैं. हम ना डरेंगे और ना ही झुकेंगे.”
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ वोटर्स, इस विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदाता, जानें सबकुछ
Published at : 06 Jan 2025 05:35 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
चीन में HMPV वायरस का कहर तो अमेरिका में सिरदर्द बना ‘रैबिट फीवर’! जानें क्या है ये अजीब बीमारी
अरविंद केजरीवाल का दावा, ‘मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में CBI की रेड होगी’
इस चीनी एक्ट्रेस के ये 5 शोज देख लिए तो हो जाएंगेफैन, यहां हो रहीं स्ट्रीम
जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के आगे टेके घुटने, राशिद ने झटके 11 विकेट
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
उत्कर्ष सिन्हा