Lok Sabha Chunav 2024: अररिया लोकसभा सीट पर ट्रायंगुलर फाइट का ट्विस्ट, प्रदीप और शहनवाज के बीच शत्रुघ्न सुमन की एंट्री से दिलचस्प लड़ाई
/
/
/
Lok Sabha Chunav 2024: अररिया लोकसभा सीट पर ट्रायंगुलर फाइट का ट्विस्ट, प्रदीप और शहनवाज के बीच शत्रुघ्न सुमन की एंट्री से दिलचस्प लड़ाई
अररिया. बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी की एक बार फिर जीत होगी या फिर आरजेडी प्रत्याशी अपनी विरासत बचा पाएंगे, ये तो मतगणना के बाद ही तय होगा, लेकिन अब यहां के चुनावी माहौल में नया ट्विस्ट आ गया है. दरअसल, आरजेडी से बागी और निर्दलीय उम्मीदवार डॉक्टर शत्रुघ्न सुमन भी अपनी मजबूत दावेदारी जता रहे हैं. सिकटी विधानसभा के पूर्व विधायक मुरलीधर मंडल के बेटे हैं शत्रुघ्न सुमन के पिता मुरलीधर मंडल सिकटी के दो बार विधायक रह चुके हैं. शत्रुघ्न सिकटी विधानसभा से दो-दो बार न केवल चुनाव लड़ चुके हैं बल्कि दूसरे स्थान पर रहकर अच्छा खासा वोट भी हासिल कर चुके हैं. इसके साथ ही शत्रुघ्न सुमन अपनी अतिपिछड़ा जाति पर भी अच्छी पकड़ रखते हैं.
बता दें कि वर्ष 2015 के बिहार विधान सभा चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी के रूप में इन्होंने 68 हजार से अधिक वोट पाया तो 2020 विधान सभा चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी के रूप में 70 हजार से अधिक मत प्राप्त किया था. इस बार पहले ही ये राजद से लोकसभा के लिए अपनी दावेदारी दे दी थी. लेकिन, टिकट नहीं मिलने पर बागी प्रत्याशी के रूप में अब शत्रुघ्न सुमन चुनावी मैदान में हैं.
अतिपिछड़ी जाति से आने वाले शत्रुघ्न सुमन केवर्त जाति से आते हैं और साथ ही अतिपिछड़ी जाति पर पकड़ रखते हैं. अतिपिछड़ी जाति के वोटबैंक को बीजेपी अपनी पारंपरिक वोटबैंक मानता आ रहा है. वहीं, अररिया में लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव और वीआइपी के मुकेश सहनी इसी अतिपिछड़ा वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि अररिया में तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है ऐसे में सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में लगातार प्रचार कर रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी और आरजेडी के बीच सीधी टक्कर तो नजर जरूर आ रही है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी शत्रुघ्न सुमन यदि अतिपिछड़ी जाति के वोट को अच्छी तरीके से साधने में सफल हो जाते हैं तो बीजेपी और आरजेडी प्रत्याशी की हार और जीत की कहानी जरूर लिख जाएंगे.
Tags: Bihar News, Bihar politics, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED :
May 4, 2024, 10:33 IST