18वीं लोकसभा चुनाव में अयोध्या लोकसभा में इस बार 2019 के मुकाबले कम मतदान हुए हैं। इस बार भी 60 % का आंकड़ा पार नहीं हो सका है। मतदान प्रतिशत 59.13 तक आकर रुक गया। 2019 के मुकाबले .56% मतदाताओं ने कम वोटिंग किया है। 2019 में 59.69 प्रतिशत मतदान हुआ थ
.
1957 में कांग्रेस की लहर थी। इस दौरान शिक्षा का माहौल आज की तरह नहीं था। मतदान को लेकर जनता भी आज की तरह से जागरूक नहीं थी। 1957 में 37.86 प्रतिशत, 1962 में 49.65 प्रतिशत, 1967 में 53.12 प्रतिशत, 1971 में 43.72 प्रतिशत मतदान हुआ। 1977 में आपातकाल को लेकर तत्कालीन सरकार के विरोध में लहर देखी गयी थी। लेकिन इस वर्ष 51.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। 1980 में 45.59 प्रतिशत, 1984 में 55.03 प्रतिशत, 1989 में 53.11 प्रतिशत मतदान हुआ। 1991 में फैजाबाद लोकसभा के चुनाव में रामलहर का असर देखा गया। रामलहर का समय 1991 से 1999 के चुनाव के बीच माना जाता है। इन चुनावों में 1991 में 49.93 प्रतिशत, 1996 में 48.46 प्रतिशत, 1998 में 54.30 प्रतिशत, 1999 में 54.25 प्रतिशत मतदान हुआ। 2004 में 51.76 प्रतिशत व 2009 में 49.94 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2009 के बाद मतदाताओं ने रिकार्ड स्थापित करना शुरू किया। 2014 मतदान प्रतिशत बढ़कर 58.82 हो गया। अपने इस रिकॉर्ड को मतदाताओं ने 2019 में तोड़ दिया। 2019 में मतदान प्रतिशत बढ़कर 59.69 हो गया था।