होमन्यूज़इंडियाअयोध्या को लेकर संसद में अखिलेश यादव के भाई ने जो बोला, उसमें अमित शाह-पीएम मोदी सबका जिक्र
अयोध्या को लेकर संसद में अखिलेश यादव के भाई ने जो बोला, उसमें अमित शाह-पीएम मोदी सबका जिक्र
Budget Session 2024: बजट सत्र में विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी बीच बुधवार को समाजवादी पार्टी के नेता और आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने जमकर हमला बोला.
By : एबीपी लाइव | Updated at : 25 Jul 2024 01:17 PM (IST)
Budget Session 2024: सदन में इस समय बजट सत्र चल रहा है. बजट को लेकर विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार ने पक्षपात किया है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता और आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने बुधवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने केंद्र सरकार पर दलितों, युवओं और किसानों के मुद्दों को अनदेखा करने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में बीजेपी को मिली हार का भी जिक्र किया.
बीजेपी पर साधा निशाना
बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अकेले ही 1000 से ज्यादा शिक्षामित्र आत्महत्या कर चुके हैं. सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन्हें कोई मतलब नहीं है. अनुदेखकों को समय से सैलरी नहीं मिल रही है, इन्हे कोई मतलब नहीं है. आंगनबाड़ी महिलाएं परेशान हैं, इन्हे कोई मतलब नहीं हैं.
शिक्षा के मसले पर घटाया जा रहा है बजट
शिक्षा के मुद्दे पर उन्होंने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा, ‘इस बजट से देश के नौजवान खुश नहीं होने वाले हैं. शिक्षा के मसले पर लगातार बजट घटाया जा रहा है. लगातार सरकारी शिक्षा कम की जा रही है. बीजेपी सरकार का लगातार इसको लेकर प्रयास कर रही है क्योंकि नौजवान शिक्षित होंगे तो सवाल पूछेंगे.
उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी सरकार शिक्षा को प्राइवेट करके इसे मुट्ठी भर उद्योगपतियों के हाथों में दे दिया है. अनुसूचित जनजाति का एक भी व्यक्ति देश में अरबपति हो तो बता दीजिये. पुरानी पेंशन की चर्चा बीजेपी सरकार क्यों नहीं कर रही है. देश के पैरामेडिकल फोर्सज को आप पुरानी पेंशन दीजिए. आप को उत्तर प्रदेश से तो बाहर कर ही दिया है, देश से भी बाहर जल्दी करेंगे.
Published at : 25 Jul 2024 01:17 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें Khelo khul ke, sab bhool ke – only on Games Live
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘झारखंड के 25 विधानसभाओं में बढ़े 110% मुस्लिम…’, निशिकांत दुबे के दावे पर मचा हंगामा
उपचुनावों को लेकर ये हैं सपा, कांग्रेस और मायावती का मेगाप्लान; नई स्ट्रेटजी से BJP की बढ़ी चिंता
लखनऊ से केएल राहुल का कटेगा पत्ता? ये तीन टीमें मेगा ऑक्शन में लगा सकती हैं दांव
बिग बॉस ओटीटी 3 से टॉप फाइव में जा सकते हैं ये कंटेस्टेंट!
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार