हिंदी न्यूज़न्यूज़विश्वअमेरिकी चुनाव में ट्रंप को कैसे मिला हिंदुओं का वोट? बाइडेन की इन ‘गलतियों’ का कमला हैरिस को भुगतना पड़ा खामियाजा
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप को कैसे मिला हिंदुओं का वोट? बाइडेन की इन ‘गलतियों’ का कमला हैरिस को भुगतना पड़ा खामियाजा
US Presidential Election 2024: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के खिलाफ राष्ट्रपति जो बाइडन, सचिव एंटनी ब्लिंकन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की ओर से कोई कड़ी निंदा नहीं की गई थी.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Chandan Singh Rajput | Updated at : 16 Nov 2024 09:35 PM (IST)
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट्स नेता कमला हैरिस (फाइल फोटो)
US Presidential Election 2024: डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से भारत जैसे देशों के लिए मानवाधिकारों को राजनीतिक औजार के तौर पर इस्तेमाल किए जाने से नाखुश और बांग्लादेश में हिंदू अधिकारों पर डोनाल्ड ट्रंप की स्थिति से प्रेरित होकर करीब 70 प्रतिशत हिंदू-अमेरिकियों ने 5 नवंबर को चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार को वोट दिए जाने का दावा किया गया. ये दावा प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर भरत बड़ाई ने किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में डॉक्टर भरत बड़ाई ने कहा, “डेमोक्रेट्स ने भारतीय-अमेरिकियों को आकर्षित करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया है. इसके अलावा, उन्होंने कुछ ऐसे कदम उठाए हैं जो भारतीय-अमेरिकियों के लिए बहुत अपमानजनक, गुस्से और शर्मिंदगी का कारण बने हैं.”
बड़ाई ने यह भी बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के खिलाफ राष्ट्रपति जो बाइडन, सचिव एंटनी ब्लिंकन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की ओर से कोई कड़ी निंदा नहीं की गई, जिसमें 100 से अधिक हिंदुओं की हत्या, मंदिरों का अपमान और लोगों को हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया गया था.
हिंदू-अमेरिकी वोटिंग ब्लॉक की अहमियत
बड़ाई ने कहा कि हिंदू-अमेरिकी समुदाय की संख्या कम है, लेकिन वे एक अहम वोट बैंक हैं, खास कर उन चुनावों में जो कांटे की टक्कर वाले होते हैं. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि 70 प्रतिशत हिंदू-अमेरिकियों ने इस बार ट्रंप को वोट दिया.”
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दो हिंदू-अमेरिकियों – विवेक रामस्वामी और तुलसी गबार्ड को अहम पदों पर नियुक्त करने से समुदाय के बीच उनका समर्थन बढ़ा है. बड़ाई का मानना है कि अगली सरकार में भारत-अमेरिका संबंध मजबूत होंगे. इसकी वजह ट्रंप और पीएम मोदी के बीच की निजी संबंध हैं. यह संबंध उस समय खास तौर से मजबूत हुए थे जब ट्रंप ने भारत की यात्रा की थी और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्हें जोरदार स्वागत हुआ था.
भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाएंगे ट्रंप
बड़ाई ने कहा, “ट्रंप ने कभी भी भारत के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया और न ही भारत को नीचा दिखाने की कोशिश की. वह वह शख्स थे जिन्होंने क्वाड की प्रक्रिया को तेज किया था और अब यह और भी मजबूत होगा, क्योंकि अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के सभी देशों को यह एहसास है कि चीन इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में बहुत आक्रामक हो रहा है.” बड़ाई ने यह भी कहा कि हालिया चुनाव में हिंदू-अमेरिकियों ने ट्रंप की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, खासकर स्विंग स्टेट्स जैसे जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में. उन्होंने कहा, “जॉर्जिया में उनका मार्जिन 1,80,000 से अधिक बढ़ गया. मैं कहूंगा कि उनमें से 1,00,000 वोट हिंदू-अमेरिकियों के कारण थे.”
ये भी पढ़ें:
मुरैना में दो बाइकों की भिड़ंत में मौके पर तीन लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
Published at : 16 Nov 2024 09:34 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘हिंदुओं पर जो उंगली उठाएगा उसका काम तमाम हो जाएगा’, सनातन धर्म संसद में बोले बीजेपी विधायक टी राजा
‘बीजेपी शासित राज्य दिल्ली में डीजल बसें भेजकर बढ़ा रहे प्रदूषण’, गोपाल राय ने लगाया आरोप
10 हजार साड़ियां और 28 किलो सोना, ये थीं देश की सबसे अमीर अभिनेत्री
चीन में छात्र ने चाकू से लोगों पर किया जानलेवा हमला, 8 की मौत, 17 घायल
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार