/
/
/
अमेरिका में लारेंस बिश्नोई गैंग का नया कांड, ड्रग्स माफिया का किया काम तमाम, पाकिस्तान से मंगाता था जहर
अमेरिका में लारेंस बिश्नोई गैंग का नया कांड, ड्रग्स माफिया का किया काम तमाम, पाकिस्तान से मंगाता था जहर
नई दिल्ली. सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि भारत से फर्जी पासपोर्ट के सहारे फरार एक ड्रग्स माफिया की अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक शूटआउट में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए इस शूटआउट में कैलिफोर्निया के स्टॉकटोन शहर में सुनील यादव उर्फ गोली की हत्या कर दी गई है. पाकिस्तान से भारत आने वाली ड्रग्स में सुनील यादव एक बड़ा नाम था.
कुछ साल पहले सुनील यादव का एक बड़ा कन्साईटमेट पकड़ा भी गया था. कुछ साल पहले सुनील यादव की करीब करीब 300 करोड़ की ड्रग्स को भारत में पकड़ा गया था. सुनील यादव करीब 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिये अमेरिका भाग गया था. सुनील यादव का दिल्ली से राहुल नाम से फर्जी पासपोर्ट बना था. उसी दौरान रोहित गोदारा का पवन नाम से फर्जी पासपोर्ट बना था.
सुनील यादव अबोहर फाजिल्का का रहने वाला है. वो पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ही जुड़ा था. पहले सुनील यादव एक बड़ा ड्रग्स माफिया था जो इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रहा था. वो पहले दुबई फिर USA में रहता था. राजस्थान पुलिस ने हाल ही में सुनील यादव पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा रखा था.
अब चीन का बढ़ेगा बीपी, लद्दाख में LAC के पास लैंड होंगे फाइटर जेट, भारत ने कर दिया बड़ा काम
राजस्थान पुलिस ने दुबई ने सुनील यादव के सहयोगी की भी वहां की एजेंसियों से गिरफ्तारी करवाई थी. उसका पूरा नाम सुनील यादव उर्फ गोली वरयाम खेड़ा था. इस शूटआउट का शक लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर आ रहा है. जबकि सुनील यादव लारेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा का बेहद करीबी बताया जाता है. लेकिन किस वजह से ये हत्याकांड हुआ, ये अभी साफ नहीं है.
Tags: Crime News, Lawrence Bishnoi
FIRST PUBLISHED :
December 23, 2024, 23:52 IST