अमेठी में लगे राहुल गांधी के पोस्टर, नामांकन की तैयारियां पूरी, जिला प्रशासन से ली ये खास मंजूरी
अमेठी. उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर औपचारिक रूप से अभी भी कांग्रेस के उम्मीदवार का ऐलान होना बाकी है. इसी बीच अमेठी के कांग्रेस ऑफिस में हलचल शुरू हो गई है. कांग्रेस ऑफिस में राहुल गांधी के होर्डिंग-पोस्टर लगा दिए गए हैं. नामांकन की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इतना ही नहीं, पार्टी ने जिला प्रशासन ने 151 गाड़ियों के काफिले का रोड शो निकालने के लिए जिला प्रशासन से मंजूरी ली है. जिला प्रशासन की ओर से मंजूरी प्रदान भी कर दी गई है.
अमेठी लोकसभा सीट पर नामांकन के लिए कल आखिरी दिन है. कुछ घंटे का वक्त बचा है लेकिन कांग्रेस पार्टी अमेठी लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी का सिलेक्शन नहीं कर पाई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आज रात 10 बजे तक कांग्रेस की लिस्ट आएगी, जिसमें अमेठी और रायबरेली सीट के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी का नाम फाइनल हुआ है जिसको लेकर अमेठी के केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
अफजाल अंसारी की उम्मीदवारी पर मंडरा रहा खतरा, गाजीपुर से सपा से लड़ रहे चुनाव, जानें डिटेल
राहुल गांधी का रथ अमेठी के कांग्रेस कार्यालय में पहुंचा. कांग्रेस कार्यालय में रथ को फूलों से सजाया जाएगा. कांग्रेस कार्यालय में टेंट लगने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. सूत्रों का कहना है कि इसी रथ पर सवार होकर राहुल गांधी कल नामांकन करने कलेक्ट्रेट जाएंगे.
अमेठी के कांग्रेस ऑफिस में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा, ‘हम तैयारी कर के बैठे हैं. जो नेता हमारे आएंगे, हम विधिवत अपनी तैयारी में है. यहां का चुनाव जनता लड़ रही है. गांधी परिवार बड़े अंतर से यहां से चुनाव जीतेगा. अमेठी में इसबार बीजेपी की जमानत जब्त होगी.’
Tags: Amethi news, Loksabha Election 2024, Rahul gandhi, Smriti Irani, UP news
FIRST PUBLISHED :
May 2, 2024, 20:35 IST