हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाअमित शाह, PM मोदी, राजनाथ सिंह… उमर अब्दुल्ला की ताबड़तोड़ मुलाकातें, क्या J&K को मिलेगा राज्य का दर्जा
CM Omar Abdullah Meets PM Narendra Modi: सीएम उमर अब्दुल्ला पीएम के साथ बैठक में जम्मू और कश्मीर की राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए उनके मंत्रिमंडल की ओर से पारित एक प्रस्ताव सौंप सकते हैं.
By : आसिफ कुरैशी, एबीपी न्यूज़ | Edited By: Chandan Singh Rajput | Updated at : 24 Oct 2024 06:17 PM (IST)
जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार (24 अक्टूबर 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अब्दुल्ला इस बैठक में केंद्रीय सरकार को जम्मू और कश्मीर की राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए उनके मंत्रिमंडल की ओर से पारित एक प्रस्ताव सौंप सकते हैं. बीते दिन उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. वहीं उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की है.
हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस ने 90 विधानसभा सीटों में से 42 सीटें जीतकर एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की. नई सरकार की पहली मंत्रिमंडल बैठक में, केंद्रीय सरकार से जम्मू और कश्मीर की राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. यह प्रस्ताव बाद में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी अनुमोदित किया.
संविधानिक अधिकारों की बहाली
राज्य का दर्जा बहाल होने को एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इसके बाद घाटी में संविधानिक अधिकारों को बहाल किया जा सकेगा. जम्मू कश्मीर में 5 अगस्त 2019 के बाद से राज्य सरकार अस्तित्व में नहीं थी. राज्य को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया था. करीब 5 साल के बाद घाटी में चुनाव हुए हैं और उमर अब्दुल्ला सीएम बने हैं.
गृह मंत्री से भी कर चुके हैं मुलाकात
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार (23 अक्टूबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पहली बार मुलाकात की. दोनों के बीच बैठक लगभग 30 मिनट तक चली. मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी. इस दौरान, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को जम्मू-कश्मीर की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और राज्य का दर्जा बहाल करने के विषय पर भी चर्चा की.
उमर अब्दुल्ला ने बताया कि वह हाल ही में गांदरबल जिले के गंगनगीर क्षेत्र में तीन दिन पहले हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली पहुंचे हैं. इस हमले में एक चिकित्सक सहित सात लोगों की जान गई थी.
ये भी पढ़ें:
Published at : 24 Oct 2024 06:17 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
जस्टिन ट्रूडो के सामने संसद में भड़के कनाडाई सांसद और बोले- खालिस्तानी आतंकियों को क्यों गंभीरता से नहीं लेते, मेरे साथ भी वो हिंसा…
बड़ा भाई कौन? कांग्रेस झुकने को तैयार नहीं, शिवसेना यूबीटी मानने को राजी नहीं, पवार की पावर कम नहीं
अरबपति बिजनेसमैन हैं शालिनी पासी के पति संजय पासी, नेटवर्थ उड़ा देगी होश
दिवाली-छठ पूजा पर यात्रियों को नहीं होगी कोई भी दिक्कत, रेलवे चलाएगा 7000 स्पेशल ट्रेनें
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
कुशाग्र राजेंद्र