होमफैक्ट चेकअमित शाह ने एससी,एसटी और ओबीसी आरक्षण ख़त्म करने का नहीं किया ऐलान
अमित शाह ने एससी,एसटी और ओबीसी आरक्षण ख़त्म करने का नहीं किया ऐलान
जांच में साफ़ हो जाता है कि अमित शाह ने अपने भाषण में एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण ख़त्म करने की बात नहीं की थी, बल्कि तेलंगाना में मुस्लिमों को मिलने वाले आरक्षण को ख़त्म करने की बात कही थी.
By : Logically Facts | Updated at : 30 Apr 2024 05:04 PM (IST)
वीडियो में दावा किया गया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी सरकार बनने पर एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण ख़त्म करने की बात कही है. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट) ( Image Source :logicallyfacts )
निर्णय [असत्य]
वायरल वीडियो एडिटेड है और मूल वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में मुस्लिमों के आरक्षण को ख़त्म करने की बात कही थी.
दावा क्या है?
सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो गैर-संवैधानिक एससी, एसटी और ओबीसी के रिजर्वेशन को हम समाप्त कर देंगे.” इस वीडियो के ज़रिये तमाम सोशल मीडिया यूज़र्स भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और अमित शाह की आलोचना कर रहे हैं और एससी,एसटी,ओबीसी आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “भाजपा की सरकार बनेगी तो ओबीसी , एससी , एसटी का आरक्षण खत्म करेंगे : अमित शाह. अब यह देखना दिलचस्प रहेगा की ओबीसी , एससी और एसटी वर्ग इस बात का जवाब कैसे देता है. #जागो_दलित_पिछड़ों” पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. ऐसे ही दावों के साथ शेयर किये गए अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
वायरल पोस्ट्स का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, यह वीडियो एडिटेड है. दरअसल, अमित शाह ने 2023 में तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुसलमानों के लिए आरक्षण ख़त्म करने की बात कही थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
हमने पाया कि वायरल वीडियो पर V6 चैनल का लोगो है, जिससे पता चला कि वीडियो तेलुगु न्यूज़ आउटलेट V6 न्यूज़ से लिया गया है. हमने इस वीडियो को V6 न्यूज के यूट्यूब चैनल पर सर्च किया, तो हमें 23 अप्रैल, 2023 का अमित शाह के भाषण का एक वीडियो (आर्काइव) मिला. वीडियो का शीर्षक है, “केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण पर टिप्पणी की…”
वीडियो में 2:38 की समयावधि पर अमित शाह को कहते हुए सुना जा सकता है, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो गैर-संवैधानिक मुस्लिम आरक्षण को हम समाप्त कर देंगे. यह अधिकार (आरक्षण) तेलंगाना के एससी,एसटी और ओबीसी का है. वह अधिकार उन्हें मिलेगा और मुस्लिम आरक्षण को हम समाप्त कर देंगे.”
इससे यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो को एडिट किया गया है. असली वीडियो में अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण ख़त्म करने की बात कही थी. वायरल वीडियो में उनके शब्द “एससी, एसटी और ओबीसी” को एडिट करके “मुस्लिम” से बदल दिया गया है.
हमें अमित शाह के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी जनसभा का पूरा वीडियो (आर्काइव) मिला. यह रैली अप्रैल 23, 2023, को तेलंगाना के चेवेल्ला में आयोजित की गई थी. वीडियो में 14:58 मिनट की समयावधि पर, वायरल वीडियो वाला हिस्सा सुना और देखा जा सकता है.
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में अप्रैल 25, 2024 को भी तेलंगाना के सिद्दीपेट में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने सरकार बनने पर तेलंगाना में मुस्लिमों के आरक्षण को ख़त्म करने का ऐलान किया था. यहां 7 मिनट की समयावधि पर वीडियो देखा जा सकता है.
हमने पाया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गृह मंत्री अमित शाह के आरक्षण से जुड़े भाषण के एडिटेड वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाने के मामले में एफ़आईआर भी दर्ज की है. गृह मंत्रालय ने वायरल वीडियो के प्रसार को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
Delhi Police special cell lodged an FIR in connection with the circulation of a doctored video of Union Home Minister Amit Shah’s speech regarding reservation issues on different social media platforms: Delhi Police
Ministry of Home Affairs had written in the complaint that it…
— ANI (@ANI) April 28, 2024
तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण
तेलंगाना में मुस्लिमों को अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के तहत शिक्षा और रोज़गार में चार प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलता है. हालांकि, यह कोटा ओबीसी के मौजूदा कोटा में कटौती करके नहीं, बल्कि ओबीसी की एक अलग श्रेणी, जिसे बीसी-ई कहा जाता है, के तहत लागू किया गया है. इस आरक्षण को कई बार कोर्ट में चुनौती दी जा चुकी है. फ़िलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.
निर्णय
हमारी अब तक की जांच से साफ़ हो जाता है कि अमित शाह ने अपने भाषण में एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण ख़त्म करने की बात नहीं की थी, बल्कि तेलंगाना में मुस्लिमों को मिलने वाले आरक्षण को ख़त्म करने की बात कही थी. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं.
डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.
Published at : 30 Apr 2024 04:22 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Fact Check News in Hindi
ट्रेडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
राज बब्बर को गुरुग्राम तो आनंद शर्मा को कांगड़ा से टिकट, कांग्रेस ने जारी की एक और कैंडिडेट लिस्ट
1 मई को राम मंदिर के दर्शन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें अयोध्या दौरे की डिटेल
72 की उम्र में ‘लिपलॉक’, देवानंद के भतीजे से रहा इस एक्ट्रेस का अफेयर!
सभी मेहनती हाथों को सलाम, इन मोटिवेशनल कोट्स के साथ बढ़ाएं श्रमिकों का हौसला
for smartphones
and tablets
वीडियोज
ट्रेडिंग ओपीनियन
जीतू सोनी, वरिष्ठ पत्रकारग्रुप एडिटर, लोकस्वामी