हिंदी न्यूज़बिजनेसअभी से बन रहा मई-जून का प्लान, पेप्सी से लेकर रिलायंस की कैम्पा एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार
अभी से बन रहा मई-जून का प्लान, पेप्सी से लेकर रिलायंस की कैम्पा एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए तैयार
Cold Drinks: मार्च-अप्रैल से गर्मी का मौसम दस्तक देगा लेकिन सॉफ्ट ड्रिंक्स कंपनियां अभी से अपने मार्केट को मजबूत बनाने की कोशिश में जुट गई हैं.
By : एबीपी बिजनेस डेस्क | Edited By: Arijita Sen | Updated at : 03 Jan 2025 04:43 PM (IST)
सॉफ्ट ड्रिंक्स
Source : freepik
Cold Drinks: देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड है. सर्द मौसम में लोग ठिठुर रहे हैं. खुद को गर्म रखने के लिए लोग चाय-कॉफी का सहारा ले रहे हैं. इसी बीच कोल्ड ड्रिंक्स कंपनियों ने आने वाली गर्मियों के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. कोका-कोला, पेप्सिको और रिलायंस इंडस्ट्रीज की कैंपा ब्रैंड डिस्ट्रिब्यूशन के साथ-साथ मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है.
आर्थिक नीति थिंक-टैंक ICRIER की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है कि भारतीय बाजारों में नॉन-अल्कोहल ड्रिंक्स की बिक्री साल 2030 तक 1.47 लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. यह आंकड़ा साल 2019 में 67,100 करोड़ रुपये था. इसी वजह से कंपनियां मार्केट पर अधिक से अधिक कब्जा जमाने की होड़ में लगी हुई है.
अपना मार्केट बढ़ाने के लिए कंपनियां बना रहीं प्लान
पेप्सिको के लिए बोतलें बनाने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेज लिमिटेड QIP के जरिए (qualified institutional placement) 7,500 करोड़ रुपये जुटाकर अपनी कैपिटल को मजबूत बना रही है. कंपनी के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए कहा कि FMCG मार्केट में हमारी हिस्सेदारी लगभग 35 फीसदी है. करीब 40 लाख दुकानों में हमारी कंपनी की कोल्ड ड्रिंक्स डिस्ट्रीब्यूट किए जाते हैं. अब इसे और बढ़ाने का विचार किया जा रहा है.
रिलांयस ने स्विगी इंस्टामार्ट संग मिलाया हाथ
इधर भारत में डोमिनोज पिज्जा (Domino’s Pizza) बेचने वाले जुबिलेंट भरतिया ग्रुप (Jubilant Bhartia Group) ने कोका-कोला की बॉटलिंग कंपनी HCCB में 40 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है. बाजार में अधिक से अधिक अपनी ग्रोथ बढ़ाने के लिए इनकी भी तैयारी जोरों पर है. इन्हें टक्कर देने के लिए रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) ने भी कमर कस ली है. इसके लिए रिलायंस ने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट के साथ हाथ मिलाया है.
अब दोनों मिलकर देश के अलग-अलग हिस्सों में कैंपा ब्रांड का विस्तार बढ़ाने की कोशिश में जुट गई है. आज से दो साल पहले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कैंपा को रीलॉन्च किया गया था. अब रिलायंस का प्लान उत्तर भारत में इसे कम कीमत में बेचने का है, जिससे तपती गर्मियों में अधिक से अधिक कस्टमर्स को अपनी ओर लुभाया जा सके.
ये भी पढ़ें:
EPFO: ईपीएफओ के ATM कार्ड और मोबाइल ऐप लॉन्च को लेकर सबसे बड़ा अपडेट, PF निकालना होगा बेहद आसान
Published at : 03 Jan 2025 04:43 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
‘ये मनमाना है’, कांग्रेस के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ED को फटकार
सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया बेहाल, पहली पारी में 185 रनों पर ढेर
तैमूर के नाम पर ट्रोल करने वालों को करीना-सैफ का जवाब, सुनकर हो जाएगी बोलती बंद
दिल्ली चुनाव से पहले पीएम मोदी ने राजधानी को दिया 4300 करोड़ का तोहफा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
स्वाति तिवारीस्तंभकार