Saturday, March 1, 2025
Saturday, March 1, 2025
Home देश अभी इस सभा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर चला जाऊंगा.. नीतीश के तेवर वाला वीडियो

अभी इस सभा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर चला जाऊंगा.. नीतीश के तेवर वाला वीडियो

by
0 comment

अभी इस सभा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर चला जाऊंगा.. जेडीयू ने शेयर किया नीतीश कुमार के तेवर वाला वीडियो, आप भी देखिये

Last Updated:

CM Nitish Kumar Birthday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 74 साल के हो गए हैं. पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी. जदयू ने एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें नीतीश कुमार अपने अंदाज में बोल रहे…और पढ़ें

अभी इस सभा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर चला जाऊंगा.. नीतीश के तेवर वाला वीडियो

लोकसभा में नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 74वां जन्मदिन,पीएम नरेंद्र मोदी समेत नेताओं ने दी बधाई.
  • गृह मंत्री अमित शाह और तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी.
  • जेडीयू ने नीतीश कुमार का पुराना वीडियो शेयर किया, पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह,

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 74 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 1 मार्च 1951 को बख्तियारपुर में हुआ था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अपना जन्मदिन मनाने से परहेज करते हैं, लेकिन उनके कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह रहता है. राजनीति के जानकारों की नजरों में भी नीतीश कुमार अलग तरह के पॉलिटिशियन हैं. बीते 19 वर्षो में सीएम नीतीश कुमार ने जिस तरह से बिहार का नेतृत्व किया है और प्रदेश को देश की सियासत में सिरमौर बनाए रखा है वह भी काबिलेतारीफ है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की ओर से उन्हें जन्मदिन की बधाई मिल रही है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक पार्टियों की ओर से भी शुभकामना संदेश मिल रहे हैं. इस बीच जदयू ने सदन की कार्यवाही का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें नीतीश कुमार अपने अंदाज में बोल रहे हैं.

जदयू ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स के @Jduonline अकाउंट पर पर लोकसभा की कार्यवाही का एक पुराना वीडियो शेयर किया है.जेडीयू ने इस वीडियो को शेयर करे हुए लिखा, जिन्होंने बिहार के स्वाभिमान और आत्मसम्मान से कभी समझौता नहीं किया, उस नीतीश कुमार का अपयश करने की कितनी भी साजिशें रच लो, कभी सफल नहीं हो पाओगे.दरअसल, इस वीडियो में नीतीश कुमार पटना में अपनी गिरफ्तारी का जिक्र करके कुछ मुद्दों पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार का आरोप दिख रहा है कि उन्होंने कोई निजी बॉन्ड नहीं दिया गिरफ्तारी के बाद रिहा होने के लिए. लेकिन गलत तरीके से यह बताया गया कि वो पर्सनल बॉंड पर छूटे हैं. यह वीडियो आप भी देखिये.

जिन्होंने बिहार के स्वाभिमान और आत्मसम्मान से कभी समझौता नहीं किया, उस नीतीश कुमार का अपयश करने की कितनी भी साजिशें रच लो, कभी सफल नहीं हो पाओगे।@NitishKumar #2025FirSeNitish #2025_फिर_से_नीतीश#NitishKumar #BiharKeSwabhiman #Sushasan #NitishForBihar pic.twitter.com/5ra3nC54tK

— Janata Dal (United) (@Jduonline) February 28, 2025


बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है. पक्ष और विपक्ष अब चुनाव की तैयारियों में लग गए हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन को भी सियासी नजरिये से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि जेडीयू और एनडीए कार्यकर्ता इसे खास बनाना चाहते हैं ताकि आने वाले समय में एनडीए को फायदा हो. वहीं जन्मदिन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर बधाई देते हुए कहा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं. उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए पथ पर अग्रसर हुआ है. ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करे.

केंद्रीय गृह मंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में बिहार में NDA जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बना है. विधानसभा अध्यक्ष ने एक दिन पूर्व 28 फरवरी को बजट सेशन के दौरान ही बधाई दी थी.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को अपनी सीट से ही अभिवादन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. बता दें कि जेडीयू के कार्यकर्ता हर बार केके काटकर उनका जन्मदिन मनाते हैं. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय में कई पोस्टर भी लगाए जाते हैं.

First Published :

March 01, 2025, 11:05 IST

homebihar

अभी इस सभा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर चला जाऊंगा.. नीतीश के तेवर वाला वीडियो

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.