हिंदी न्यूज़न्यूज़इंडियाअब हवाई उड़ानों के बाद तिरुपति के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हंगामा
अब हवाई उड़ानों के बाद तिरुपति के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हंगामा
Tirupati ISKCON Temple Gets Bomb Threat: पिछले तीन दिनों में तिरुपति मंदिर को मिला यह चौथा फर्जी मेल है. इससे पहले के ईमेल में भी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
By : एबीपी लाइव डेस्क | Edited By: Shubham Kumar | Updated at : 28 Oct 2024 12:32 PM (IST)
Tirupati ISKCON Temple Gets Bomb Threat: तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी रविवार (27 अक्टूबर 2024) को ईमेल के जरिये मिली. मंदिर प्रशासन ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि ईमेल भेजने वाले ने धमकी दी है कि ISIS के आतंकवादी मंदिर को उड़ा देंगे.
सूचना मिलते ही तिरुपति पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और मंदिर की तलाशी ली. स्थानीय पुलिस ने विस्फोटकों की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया। हालांकि, मंदिर परिसर से कोई विस्फोटक या कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई.
तीन दिनों में मिली चौथी धमकी
सर्कल इंस्पेक्टर श्रीनिवासुलु का कहना है कि धमकी देने वालों की पहचान करने के लिए जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस को संदेह है कि यह एक फर्जी मेल है. पिछले तीन दिनों में तिरुपति मंदिर को मिला यह चौथा फर्जी मेल है. इससे पहले के ईमेल में भी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
शनिवार को भी मिली थी बम होने की सूचना
इससे पहले शनिवार को दो होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी निकली. इस मामले से पहले भी शहर के तीन अन्य होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. लगातार मिल रही धमकियों से लोग डरे हुए हैं.
क्या लिखा नई धमकी में
मंदिर प्रशासन को भेजी गई नई धमकी में कथित तौर पर ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफ़र सादिक का ज़िक्र किया गया था, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु में गिरफ़्तार किया था.
Published at : 28 Oct 2024 12:16 PM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
अब हवाई उड़ानों के बाद तिरुपति के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हंगामा
‘रास्ते में जो आएगा…’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने किया सांसद पप्पू यादव को फोन, क्या हुई बात?
यूपी हो चाहे बिहार, दिवाली करेगी मालामाल, आपके घर आएगा पैसा ही पैसा, सरकारों के तोहफों वाले आदेश
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
‘मां-बाप को मिल रही मारने की धमकी, बर्दाश्त नहीं करेंगे’, ट्रोलिंग से परेशान हैं अभिनव अरोड़ा
वीडियोज
फोटो गैलरी
ट्रेडिंग ओपीनियन
प्रभु नारायण