Tuesday, February 25, 2025
Tuesday, February 25, 2025
Home उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अपर्णा यादव ने पुण्यतिथि पर परिवार से दूर प्रतीक संग मुलायम सिंह यादव को यूं किया याद, सामने आईं तस्वीरें

अपर्णा यादव ने पुण्यतिथि पर परिवार से दूर प्रतीक संग मुलायम सिंह यादव को यूं किया याद, सामने आईं तस्वीरें

by
0 comment

अपर्णा यादव ने पुण्यतिथि पर परिवार से दूर प्रतीक संग मुलायम सिंह यादव को यूं किया याद, सामने आईं तस्वीरें

Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर एक ओर जहां सैफई में अखिलेश पहुंचे तो वहीं अपर्णा ने पति प्रतीक संग नेताजी को नमन् किया.

By : एबीपी स्टेट डेस्क  | Updated at : 10 Oct 2024 02:14 PM (IST)

Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर एक ओर जहां सैफई में अखिलेश पहुंचे तो वहीं अपर्णा ने पति प्रतीक संग नेताजी को नमन् किया.

मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि आज

एक ओर जहां सैफई में अखिलेश और पूरा यादव परिवार पहुंचा तो वहीं अपर्णा ने पति प्रतीक यादव संग नेताजी को याद किया. उन्होंने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया.

एक ओर जहां सैफई में अखिलेश और पूरा यादव परिवार पहुंचा तो वहीं अपर्णा ने पति प्रतीक यादव संग नेताजी को याद किया. उन्होंने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर दो तस्वीरें पोस्ट कर अपर्णा यादव ने लिखा- नेताजी की पुण्यतिथि पे सनातन संस्कार से प्रार्थना.शत शत नमन. उधर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने पिता सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ‘नेता जी’ ने देश को समाजवादी विचारधारा से जोड़कर चलने का रास्ता दिखाया और पार्टी उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ा रही है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर दो तस्वीरें पोस्ट कर अपर्णा यादव ने लिखा- नेताजी की पुण्यतिथि पे सनातन संस्कार से प्रार्थना.शत शत नमन. उधर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने पिता सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ‘नेता जी’ ने देश को समाजवादी विचारधारा से जोड़कर चलने का रास्ता दिखाया और पार्टी उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ा रही है.

अखिलेश यादव ने सपा संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सैफई में उनकी समाधि और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि उनके पिता ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक चेतना जगायी और देश को समाजवादी विचारधारा से जोड़कर चलने का रास्ता दिखाया.

अखिलेश यादव ने सपा संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सैफई में उनकी समाधि और प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि उनके पिता ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक चेतना जगायी और देश को समाजवादी विचारधारा से जोड़कर चलने का रास्ता दिखाया.

उन्होंने कहा, 'नेता जी (मुलायम सिंह यादव) इसी धरती से संघर्ष करके ‘धरती पुत्र’ के नाम से जाने गये. उन्होंने राजनीति के बड़े-बड़े उतार-चढ़ाव देखे और समाज व राजनीति को हमेशा दिशा दी. सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक चेतना जगायी और देश को समाजवादी विचारधारा से जोड़कर चलने का रास्ता दिखाया. हम सभी उसी पर चल रहे हैं.'

उन्होंने कहा, ‘नेता जी (मुलायम सिंह यादव) इसी धरती से संघर्ष करके ‘धरती पुत्र’ के नाम से जाने गये. उन्होंने राजनीति के बड़े-बड़े उतार-चढ़ाव देखे और समाज व राजनीति को हमेशा दिशा दी. सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक चेतना जगायी और देश को समाजवादी विचारधारा से जोड़कर चलने का रास्ता दिखाया. हम सभी उसी पर चल रहे हैं.’

सपा प्रमुख ने कहा, 'हम संकल्प लेते हैं कि नेताजी के समाजवादी मूल्यों व सिद्धांतों को और बढ़ाकर लोगों का जीवन बदलने की उनकी मुहिम को आगे बढ़ायेंगे. नेताजी ने गैर बराबरी के खिलाफ पूरा जीवन लगा दिया.'

सपा प्रमुख ने कहा, ‘हम संकल्प लेते हैं कि नेताजी के समाजवादी मूल्यों व सिद्धांतों को और बढ़ाकर लोगों का जीवन बदलने की उनकी मुहिम को आगे बढ़ायेंगे. नेताजी ने गैर बराबरी के खिलाफ पूरा जीवन लगा दिया.’

सपा महासचिव और मुलायम के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने कहा, 'नेताजी ने लोहिया के समाजवाद को पूरे देश में फैलाया. उन्होंने किसानों और गरीबों के लिये जो काम किया है. छात्रों, व्यापारियों और नौजवानों के लिये जो किया है वह भुलाया नहीं जा सकता है. आज हम नेताजी को नमन करते हैं और उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर समाजवाद को आगे ले जाएंगे.'

सपा महासचिव और मुलायम के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने कहा, ‘नेताजी ने लोहिया के समाजवाद को पूरे देश में फैलाया. उन्होंने किसानों और गरीबों के लिये जो काम किया है. छात्रों, व्यापारियों और नौजवानों के लिये जो किया है वह भुलाया नहीं जा सकता है. आज हम नेताजी को नमन करते हैं और उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलकर समाजवाद को आगे ले जाएंगे.’

मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके समाधिस्थल को फूलों से सजाया गया और उसके चारों तरफ सपा के झंडे लगाये गये. इस मौके पर मैनपुरी से सपा सांसद डिम्पल यादव, सपा के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव और बदायूं से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव समेत यादव परिवार के अनेक सदस्य भी मौजूद थे. सपा संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर, 2022 को निधन हो गया था.

मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उनके समाधिस्थल को फूलों से सजाया गया और उसके चारों तरफ सपा के झंडे लगाये गये. इस मौके पर मैनपुरी से सपा सांसद डिम्पल यादव, सपा के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव और बदायूं से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव समेत यादव परिवार के अनेक सदस्य भी मौजूद थे. सपा संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर, 2022 को निधन हो गया था.

इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी और विपक्ष के ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की सहयोगी कांग्रेस का गठबंधन बरकरार रहेगा. उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. सपा द्वारा बुधवार को इनमें से छह सीटों के लिये उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बरकरार रहने को लेकर उठ रही आशंकाओं के बीच अखिलेश का यह बयान महत्वपूर्ण माना जा सकता है.

इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी और विपक्ष के ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की सहयोगी कांग्रेस का गठबंधन बरकरार रहेगा. उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. सपा द्वारा बुधवार को इनमें से छह सीटों के लिये उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बरकरार रहने को लेकर उठ रही आशंकाओं के बीच अखिलेश का यह बयान महत्वपूर्ण माना जा सकता है.

यादव ने इटावा के सैफई में अपने पिता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कांग्रेस से गठबंधन जारी रहने की सम्भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'आज समय नहीं है इस पर चर्चा का. मगर जहां तक इंडिया गठबंधन का सवाल है तो मैं कहना चाहूंगा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन रहेगा.'

यादव ने इटावा के सैफई में अपने पिता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कांग्रेस से गठबंधन जारी रहने की सम्भावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘आज समय नहीं है इस पर चर्चा का. मगर जहां तक इंडिया गठबंधन का सवाल है तो मैं कहना चाहूंगा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन रहेगा.’

सपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय के एक दिन बाद बुधवार को उपचुनाव वाली 10 में से छह सीटों फूलपुर, मझवां, करहल, कटेहरी, मिल्कीपुर और सीसामऊ पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये. कांग्रेस उनमें से फूलपुर और मझवां सीटों पर दावेदारी कर रही थी. ऐसे में सपा और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर तरह—तरह की अटकलें लगायी जा रही थीं.

सपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय के एक दिन बाद बुधवार को उपचुनाव वाली 10 में से छह सीटों फूलपुर, मझवां, करहल, कटेहरी, मिल्कीपुर और सीसामऊ पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये. कांग्रेस उनमें से फूलपुर और मझवां सीटों पर दावेदारी कर रही थी. ऐसे में सपा और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर तरह—तरह की अटकलें लगायी जा रही थीं.

सपा और कांग्रेस ने ‘इंडिया’ के तहत पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए सपा ने उत्तर प्रदेश में 37 और कांग्रेस ने छह सीटों पर जीत हासिल की थी. हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा, 'हरियाणा चुनाव पर चर्चा अभी करना ठीक नहीं है. जब हम मिलेंगे तो चर्चा होगी.'

सपा और कांग्रेस ने ‘इंडिया’ के तहत पिछला लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए सपा ने उत्तर प्रदेश में 37 और कांग्रेस ने छह सीटों पर जीत हासिल की थी. हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा, ‘हरियाणा चुनाव पर चर्चा अभी करना ठीक नहीं है. जब हम मिलेंगे तो चर्चा होगी.’

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर उपचुनाव होने हैं. हालांकि उपचुनाव का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है.

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर उपचुनाव होने हैं. हालांकि उपचुनाव का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं हुआ है.

Published at : 10 Oct 2024 02:12 PM (IST)

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड फोटो गैलरी

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड वेब स्टोरीज

ट्रेंडिंग न्यूज

टॉप हेडलाइंस

Ratan Tata Death: 'पूरे ताज होटल को बम से उड़ा दो, लेकिन बच न पाए एक भी आतंकी', 26/11 हमले पर रतन टाटा ने जीत लिया था लोगों का दिल

‘पूरे ताज होटल को बम से उड़ा दो, लेकिन बच न पाए एक भी आतंकी’, 26/11 हमले पर रतन टाटा ने जीत लिया था लोगों का दिल

यादव से ज्यादा ब्राह्मण ने किया कांग्रेस को वोट! BJP को किन जातियों का मिला साथ? CSDS के सर्वे ने चौंकाया

यादव से ज्यादा ब्राह्मण ने किया कांग्रेस को वोट! BJP को किन जातियों का मिला साथ? CSDS के सर्वे ने चौंकाया

CJI सर, ये बहुत अपमानजनक, जज कैसे बात करते हैं? जस्टिस चंद्रचूड को चिट्ठी लिखकर वकीलों ने लगाई शिकायत और कर दी ये बड़ी मांग

CJI सर, ये बहुत अपमानजनक, जज कैसे बात करते हैं? जस्टिस चंद्रचूड को चिट्ठी लिखकर वकीलों ने लगाई शिकायत और कर दी ये बड़ी मांग

Ratan Tata Death: 'रतन टाटा को मिले भारत रत्न', महाराष्ट्र कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

‘रतन टाटा को मिले भारत रत्न’, महाराष्ट्र कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

ABP Premium

वीडियोज

Ratan Tata last rites: देश के रतन को अंतिम विदाई..पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़!Ratan Tata Passed Away: रतन टाटा के करीबी ने बताया निजी जीवन में कैसे थे देश के सबसे बड़े उद्दोगपति!Ratan Tata Passed Away: Nitin Gadkari ने सुनाया रतन टाटा से जुड़ा एक खास किस्सा | ABP newsRatan Tata Passed Away: रतन टाटा के निधन पर Ashok Gehlot ने भावुक होकर कही बड़ी बात!

फोटो गैलरी

ट्रेडिंग ओपीनियन

डॉ. सूर्यभूषण, प्रोफेसर

डॉ. सूर्यभूषण, प्रोफेसरProfessor

You may also like

Leave a Comment

About Us

Welcome to janashakti.news/hi, your trusted source for breaking news, insightful analysis, and captivating stories from around the globe. Whether you’re seeking updates on politics, technology, sports, entertainment, or beyond, we deliver timely and reliable coverage to keep you informed and engaged.

@2024 – All Right Reserved – janashakti.news/hi

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.