अनुपमा मरते दम तक करती रहेगी प्यार, सुन कर टूटा अनुज, क्या होगा वनराज-श्रुति और आध्या के अरमानों का?
/
/
/
अनुपमा मरते दम तक करती रहेगी प्यार, सुन कर टूटा अनुज, क्या होगा वनराज-श्रुति और आध्या के अरमानों का?
अनुपमा मरते दम तक करती रहेगी प्यार, सुन कर टूटा अनुज, क्या होगा वनराज-श्रुति और आध्या के अरमानों का?
नई दिल्ली. अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया गया कि डिंपी और टीटू की शादी की रस्में चल रही हैं. ऐसे में परिवार में खुशियां छाई हुई हैं. हर कोई इस पल को काफी एन्जॉय कर रहा है. हालिया एपिसोड में देखा गया कि अनुज और शाह परिवार के लोग शेफ प्रतियोगिता के लिए शेफ बन जाते हैं. अनुपमा अनुज की पकाई हुई रेसिपी का टेस्ट तुरंत पहचान लेती है और यह पल एक बार फिर उनकी पुरानी यादें ताज़ा कर देता है. इस खुशी के पलों के बीच अचानक मिस्टर गुलाटी की एंट्री होती है. उनकी एंट्री से हर कोई चौंक जाता है. लेकिन वनराज काफी उत्साहित है क्योंकि उसने ही उसे आमंत्रित किया था और अनुज यह सब देखकर काफी चिढ़ जाता है.
अनुज बनाएगा मास्टर प्लान
वनराज गुलाटी का स्वागत करता है और घोषणा करता है कि वह टीटू और डिंपी की शादी के लिए यहां है. इस पर अनुज वनराज को रोकता है और उसे गुलाटी को शामिल न होने देने के लिए मनाने की कोशिश करता लेकिन वनराज नहीं मानता है. वनराज सिर्फ इसलिए करता है कि ताकि अनुज-अनुपमा को वह हर्ट कर सके. अब आने वाले एपिसोड में अनुज पूरी कोशिश करेगा कि वनराज का प्लान असफल हो जाए. इसके साथ ही अनुज शादी के मंडप में फूड स्कैंडल के पीछे गुलाटी का हाथ है इसका पर्दाफाश करेगा.
अनुज से अभी भी बेहद प्यार करती है अनुपमा
वहीं दूसरी तरफ अनुज-अनुपमा को फिर से एक करने के लिए देविका एक ठोस कदम उठाएगी. क्योंकि देविका को पता चल गया है कि वह अनुज को बेहद प्यार करती है लेकिन वह किसी और हो चुका है इसलिए वह उससे दूरी बना कर रहती हैं. वहीं अनुज को भी अनुपमा की फीलिंग के बारे में पता चल गया कि वह उससे बेहद प्यार करती है. अनुज भी अनुपमा को बेहद प्यार करता है लेकिन वह समझ नहीं पाता कि वह कैसे उसे फिर से अपनी जीवन में अपनाए. बेचारा अनुज ये जानकर टूट जाता है कि वह अपनी पहली और आखिरी प्यार अनुपमा के साथ अपना जीवन जीना नहीं जी सकता है क्योंकि आध्या और श्रुति किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे। इस बार देविका के सामने अनुज और अनुपमा को एक करने की कई चुनौतियां हैं. अब देखना है कि क्या देविका अनुज के लिए कुछ कर पाएगी और अनुपमा को दोबारा अनुज मिल पाएगा.
Tags: Anupama news, Anupamaa, Rupali Ganguly, Tv actresses
FIRST PUBLISHED :
June 10, 2024, 17:22 IST