जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा तो खून की नदियां बहेंगी… सांबरकांठा की रैली में कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, जानें क्या-क्या कहा
/
/
/
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा तो खून की नदियां बहेंगी… सांबरकांठा की रैली में कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, जानें क्या-क्या कहा
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के सांबरकांठा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर में 370 हटेगी तो खून की नदियां बहेंगी. उन्होंने कहा कि आज कश्मीर में शान से देश का तिरंगा लहरा रहा है. पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम महिलाएं कांग्रेस शासन की सबसे ज्यादा शिकार हुई हैं. तीन तलाक खत्म होने से पूरे परिवार को सुरक्षा मिली है.
पीएम मोदी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस ने तीन तलाक कानून का साहस नहीं दिखाया. मैं मुस्लिम बहनों को सुरक्षा देना चाहता था यानी तीन तलाक हटाना चाहता था. उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने ऐसा किया तो कांग्रेस के युवराज जल उठे. कांग्रेस के शहजादा का कहना है कि अगर मोदी तीसरी बार आए तो आग लग जाएगी और इंडी गठबंधन मोदी को बदनाम करना चाहता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया के लोग प्रधानमंत्री के नाम से जानते हैं. मैं देश का सेवक हूं और देश सेवा का व्रत लेते हुए निकला हूं. उन्होंने कहा कि मैं आशीर्वाद लेने आया हूं. मुझे संसद में गुजरात के अपने सभी दोस्तों की जरूरत है. देश चलाने के लिए साबरकांठा और मेहसाणा चाहिए. मुझे यकीन है कि आप सभी 7 तारीख को मतदान करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. भारतीय जनता पार्टी का विजय बनाये.
अब डोजियर नहीं डोज देते हैं
साबरकांठा में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा तो छोटे-मोटे काम करने के लिए थोड़ी भेजा था. आपने मुझे चुनौतियों को चुनौती देने के लिए भेजा था, उसे टालने के लिए नहीं चुनौतियों से टकराने के लिए भेजा था. इस मिट्टी में वह ताकत है दुनिया ने वह ताकत महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल में देखी है. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले तक देश आतंकवाद की आग में जल रहा था. जब आतंकवादी आते थे तो बहुत बड़ी घटना करते थे. जैसे मुंबई में उन्होंने 26/11 किया. उस समय की सरकार डॉजियर भेजती थी. आज का भारत आतंक के आकाओं को डॉजियर नहीं डोज देता है और घर में घुसकर मारता है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का शहजादा कह रहा है कि अगर मोदी तीसरी बार आया तो फिर से देश में आग लग जाएगी. दरअसल, कांग्रेस के सपने आग में राख हो चुके हैं. इस देश के लोगों ने कांग्रेस के हर इरादे को जान लिया है इसलिए निराशा की गर्त में डूबी कांग्रेस जो अपनी पार्टी को नहीं संभाल पा रही वह आज सत्ता प्राप्त करने के लिए निकली है. ये सरेआम किस भाषा का इस्तेमाल करते हैं. उनके बड़े-बड़े नेता देश में विभाजन की बात करते हैं.
.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, PM Modi
FIRST PUBLISHED :
May 1, 2024, 19:45 IST