अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण संघ, जौनपुर इकाई ने आज अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अधिवक्ताओं पर बढ़ते हमलों, हत्याओं और अवैध जमीन अतिक्रमण की समस्या को लेकर सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू
.
बताया कि हाल ही में हरदोई की वरिष्ठ अधिवक्ता को उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे अधिवक्ता समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन की लापरवाही की ओर इशारा करते हुए कहा कि हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और उनके हौसले बुलंद हैं। इसके साथ ही, अधिवक्ताओं के प्रति बढ़ती हिंसा और उनकी सुरक्षा की चिंता ने उन्हें इस ज्ञापन को प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया।
अधिवक्ताओं ने मांग की कि सरकार अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करे और पीड़ित अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता और सुरक्षा प्रदान करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तत्काल कदम नहीं उठाए गए, तो उनकी सुरक्षा और कानूनी अधिकारों को लेकर स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
ज्ञापन देने वालों में यह रहे शामिल
ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से सुरेन्द्र कुमार प्रजापति एडवोकेट, ओमप्रकाश पाल एडवोकेट, समर बहादुर यादव एडवोकेट, उस्मान अली एडवोकेट, राहुल शर्मा, संदीप यादव एडवोकेट, विशाल त्रिपाठी एडवोकेट, सविता यादव एडवोकेट, चंद्र प्रकाश दुबे एडवोकेट, अरविंद कुमार पटेल, विनय कुमार सिंह एडवोकेट, रवि शंकर एडवोकेट, सुहैल अंसारी एडवोकेट, कपूर चन्द्र मिश्र एडवोकेट, सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट, निधि निगम एडवोकेट, ज्ञानेन्द्र दूबे एडवोकेट समेत कई प्रमुख अधिवक्ता मौजूद थे। सभी ने मिलकर अधिवक्ता सुरक्षा कानून की तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की। इस अवसर पर अद्वितीय एकता और दृढ़ता का प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने सरकार से आश्वासन प्राप्त करने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।