/
/
/
अतुल सुभाष के बाद बेंगलुरु में अब पुलिस कॉन्सटेबल ने की आत्महत्या, पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप
अतुल सुभाष के बाद बेंगलुरु में अब पुलिस कॉन्सटेबल ने की आत्महत्या, पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप
Another Atul Subhash Case: अतुल सुभाष मामले पर आक्रोश अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. यह मामला भी बेंगलुरु का ही है जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी पत्नी पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए खुदकुशी कर ली. सुसाइड नोट में पत्नी पर पुलिसकर्मी ने अत्याचार का आरोप लगाया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल ने वर्दी में ही आत्महत्या कर ली. 34 साल के एचसी थिप्पन्ना बेंगलुरू के हुलीमावु ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में हेड कांस्टेबल थे. उनकी मौत के बाद एक वीडियो और नोट मिला है. विजयपुरा जिले के सिंधगी शहर के पास हंडिगनुरु गांव के थिप्पन्ना ने शुक्रवार रात हीलालिगे रेलवे स्टेशन और कार्मेलाराम हुसागुरु रेलवे गेट के बीच रेलवे ट्रैक पर खुद को मार डाला.
थिप्पन्ना ने सुसाइड नोट में लिखा यह…
बयप्पनहल्ली रेलवे पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थिप्पन्ना ने सुसाइड नोट छोड़ते हुए अपनी पत्नी और ससुर को आत्महत्या करने के फैसले के लिए जिम्मेदार ठहराया. थिप्पन्ना ने कहा कि वह अपनी पत्नी और अपने ससुर यमुनाप्पा की यातनाओं से ‘बहुत दुखी” होने के बाद’ यह कदम उठा रहे हैं.
थिप्पन्ना का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. नोट में लिखा कि ’12 दिसंबर को, उन्होंने मुझे शाम 7.26 बजे फोन किया, 14 मिनट तक बात की और मुझे धमकाया.’ थिप्पन्ना ने कहा कि जब उन्होंने अगली सुबह अपने ससुर से बात की, तो उन्होंने कांस्टेबल से मरने के लिए कहा, यह कहते हुए कि ‘उनकी बेटी मेरे बिना बेहतर रहेगी.’ पुलिस ने बीएनएस की धारा 108, 351(3) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है.
क्या था अतुल सुभाष का पूरा मामला…
आप जानते ही हैं कि बेंगलुरु में एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी. लंबा वीडियो बनाने के अलावा उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा. नोट में उन्होंने दावा किया था कि उनकी अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया ने तलाक के लिए 3 करोड़ रुपए मांगे थे. (IANS से इनपुट)
FIRST PUBLISHED :
December 14, 2024, 14:59 IST